संयुक्‍त राष्‍ट्र में आतंकवाद के खिलाफ 'सुषमा स्वराज' की जबरदस्त दहाड़
संयुक्‍त राष्‍ट्र में आतंकवाद के खिलाफ 'सुषमा स्वराज' की जबरदस्त दहाड़
Share:

संयुक्त राष्ट्र: भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अभी हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में कहा है कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के आठ सदस्यों को आतंकवाद के खिलाफ समन्वय मजबूत करने और इस लड़ाई को संगठन के बुनियादी ढांचे के अनुरूप बनाने की जरूरत है. भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को एससीओ की मंत्रीस्तरीय बैठक के दौरान आतंकवाद की पुरजोर निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद रोधी ढांचा इस संगठन का हिस्सा होना चाहिए. पाकिस्तान भी इस संगठन का सदस्य है.

सुषमा ने बैठक से इतर चीन के विदेश मंत्री वांग यी से भी मुलाकात की. भारत बीते जून में एससीओ से जुड़ा था. इस संगठन के अन्य सदस्य देशों में कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन, रूस और पाकिस्तान हैं. उन्होंने कहा कि भारत एससीओ को प्रभावी क्षेत्रीय मंच के रूप में विकसित करने के लिए व्यापक रूप से सहयोग जारी रखेगा और इसके सदस्य देशों के बीच संपर्क बनाए रखना भारत की प्राथमिकता है, लेकिन इसका निर्माण संप्रभुता के सम्मान के साथ किया जाना चाहिए.

इस संदर्भ में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तीन परिवहन परियोजनाओं का उल्लेख किया, जो कनेक्टिविटी लक्ष्यों के लिए प्रासंगिक है, हालाँकि इसमें से कुछ एससीओ से बाहर की हैं. ये तीन परियोजनाएं उत्तरी-दक्षिण परिवहन गलियारा, चाबहार समझौता और अश्गाबात समझौता है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -