सूडान में फंसे भारतीय को सुषमा स्वराज ने भिजवाई इंसुलिन
सूडान में फंसे भारतीय को सुषमा स्वराज ने भिजवाई इंसुलिन
Share:

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपना काम करना बखूबी जानती है। बीते दो वर्षो में ही अपने काम से उन्होने विपक्ष से लेकर आम आदमी सभी का दिल का जीत लिया है। हमेशा आलोचना करने वाली विपक्ष भी सुषमा के काम की मुरीद हो गई है। एक और मानवीय कदम उठाते हुए उन्होने सूडान में रह रहे एक भारतीय को इंसुलिन भिजवाया।

दक्षिणी सूडान स्थित भारतीय दूतावास को सुषमा ने निर्देश दिया कि वो हिंसाग्रस्त देश में फंसे भारतीय को इंसुलिन उपलब्ध कराए। स्वराज से वहां फंसी एक महिला नेहा हिमेश समेत कईयों ने ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई थी। जिसके स्वराज ने भारतीय दूतावास से के जरिए उन तक मदद भिजवाई। इसकी जानकारी उन्होने ट्वीट कर देते हुए कहा कि भारतीय दूतावास को इंसुलिन दवाई मुहैया करने का आदेश दे दिया गया है।

पीड़ित लोगों तक जल्द ही इंसुलिन पहुंचा दी जाएगी। आप चिंता न करें। उल्लेखनीय है कि दक्षिणी सूडान में सरकार समर्थक और विरोधी गुटों के बीच हिंसक संघर्ष जारी है। यहां कई भारतीयों के फंसे होने की खबर है। विदेश मंत्रालय की तरफ से भारतीय नागरिकों को युद्धग्रस्त देश में न जाने का परामर्श दिया गया है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -