सुशांत के जीजा ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, कहा- 'बड़ी मिन्नतों के बाद हुआ था जन्म'
सुशांत के जीजा ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, कहा- 'बड़ी मिन्नतों के बाद हुआ था जन्म'
Share:

सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर सभी के मन में एक ही सवाल डाल दिया है जो है क्यों...? इस समय सभी इसी सवाल में उलझे हुए हैं. ऐसे में हाल ही में उनके जीजा ने पोस्ट शेयर किया है. जी दरअसल बीते दिनों ही उन्होंने एक पोस्ट किया और इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने कई ऐसी बातों का खुलासा किया है, जिसे सुशांत के बहुत कम ही फैंस जानते होंगे. आप सभी को बता दें कि आईपीएस ओम प्रकाश सिंह सुशांत के जीजा है और उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ''बड़ी मिन्नतों के बाद सुशांत का जन्म हुआ था. सुशांत की मां धार्मिक वृति की एक सरल महिला थीं. अपना घर-परिवार कुशलता से सम्भालती थीं. अपने आराध्य की नियमित उपासना करती थीं.''

इसी के साथ आगे ओपी सिंह ने लिखा, ''एक दिन सुशांत की मां का इस संसार से जाने का समय आ गया था. आराध्य (सुशांत) ने पूछा, ‘मैं क्या करूँ’? महिला बोली, ‘जब आ ही गए हो तो थोड़ी अपनी बनाई दुनियाँ भी देखते जाओ’.प्रेम फिर आड़े आ गया. आराध्य ने पूछा, ‘कितनी देर?’. महिला बोली, ‘जितनी मेरे साथ’. अगले सत्रह साल आराध्य ने धरती-आसमान एक कर दिया. जिधर जाते, सहज प्रेम की धारा फूट पड़ती. संसारी वृति वाले ईर्ष्या करते. आराध्य बस मुस्कुराते. समय-समय प्रकृति के रहस्य खोजने वालों से पूछते कि कहाँ तक पहुँचे ?''

आगे उन्होंने लिखा कि "सामान के नाम पर एक दूरबीन साथ लिए फिरते. जब-तब दूर अंतरिक्ष में अपने ठिकाने को निहारते. अब परलोक जा बैठी महिला से यदा-कदा चुहल भी करते, ‘खुद तो चली गई, मुझे इधर उलझा गई’. देखते-देखते सत्रह साल और बीत गए. एक दिन आया जब आराध्य महिला को दिए अपने वचन से मुक्त हुए. अब दोनों परलोक में हैं. हर्ष-विषाद, निंदा-स्तुति से दूर. सुख-दुःख, मोह-माया से परे.' वैसे आप जानते ही होंगे सुशांत की मौत के बाद से अब तक कई लोग सदमे में हैं और इसका जिम्मेदार नेपोटिज्म को बताया जा रहा है.

'डॉन्ग कभी रॉन्ग नहीं होता', ये थे अमरीश पुरी के सबसे बेहतरीन और हिट डायलॉग्स

मशहूर कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट ने कर दिया था कंगना को बैन, एक्ट्रेस ने किया चौकाने वाला खुलासा

ट्रोलर्स से हार गईं सोनम कपूर, कहा- 'हां मैं पापा की वजह से बॉलीवुड में हूं'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -