'डॉन्ग कभी रॉन्ग नहीं होता', ये थे अमरीश पुरी के सबसे बेहतरीन और हिट डायलॉग्स
'डॉन्ग कभी रॉन्ग नहीं होता', ये थे अमरीश पुरी के सबसे बेहतरीन और हिट डायलॉग्स
Share:

बॉलीवुड के मशहूर विलेन में शुमार अमरीश पुरी का आज जन्मदिन है. अमरीश एक बेहतरीन एक्टर रहे हैं लेकिन अब वह इस दुनिया में नहीं है. अमरीश का जन्म 22 जून को हुआ था और उन्होंने 12 जनवरी 2005 को दुनिया को अलविदा कह दिया. आप सभी को बता दें कि अमरीश पुरी ने अपनी जानदार एक्टिंग, बुलंद आवाज और जबरदस्त एक्टिंग के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई थी. वैसे सबसे ज्यादा अगर कुछ चर्चाओं में रहा है तो वह है उनके डायलॉग्स. जी हाँ, उन्होंने कई ऐसे डायलॉग्स कहे हैं जो बेहतरीन रहे हैं. आज हम आपको उन्ही के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं. 

मिस्टर इंडिया-  इस फिल्म में उनका डायलॉग था मोगैंबो खुश हुआ.
तहलका- इस फिल्म में उनका डायलॉग था डॉन्ग कभी रॉन्ग नहीं होता
नगीना का सपेरा - इस फिल्म में उनका डायलॉग था 'अलक निरंजन बोलत'.


करण-अर्जुन - इस फिल्म में उन्होंने अपने किरदार दुर्जन सिंह से वाहवाही लूटी थी.
नायक - इस फिल्म में भी अमरीश का किरदार दमदार था और इस फिल्म में उनका और अनिल कपूर इंटरव्यू वाला सीन आज भी काफी फेमस है। 


फूल और कांटे - इस फिल्म में उनका डायलॉग था जवानी में अक्सर ब्रेक फ़ैल हो जाया करता है.
दिलजले - इस फिल्म में उनका डायलॉग था प्रेमी है, पागल है, दीवाना है.


दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे - इस फिल्म में उनका डायलॉग था 'घास और दुश्मनी कहीं भी और कभी भी पैदा हो सकती है, आदमी के पास दिमाग हो ना तो वो अपना दर्द भी बेच सकता है, जो जिंदगी मुझसे टकराती है...वो सिसक-सिसक कर दम तोड़ती है, जरूरतों ने पर काट दिए हैं...रोटी पांव की जंजीर बन गई है.'

यह सभी डायलॉग आज भी मशहूर हैं.

21 साल बीमा कंपनी में काम करने के बाद अमरीश बने थे बॉलीवुड के खतरनाक विलेन

ट्रोलर्स से हार गईं सोनम कपूर, कहा- 'हां मैं पापा की वजह से बॉलीवुड में हूं'

नेपोटिज्म की आंधी में उड़े इन सितारों के होश, ट्वीटर को कहा बाय-बाय

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -