प्रभू बन मरीज का कराया राजधानी में टिकट कंफर्म
प्रभू बन मरीज का कराया राजधानी में टिकट कंफर्म
Share:

नई दिल्ली : ट्वीटर पर अनुरोध करने पर रेल मंत्री सुरेश प्रभू ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक बीमार आदमी के लिए राजधानी की टिकट उपलब्ध करवाई। रमेश कुमार को आपात चिकित्सा के लिए एम्स के ट्रॉमा सेंटर जाना था, लेकिन उन्हें डिब्रुगढ़ राजधानी में कंफर्म टिकट नही मिल रहा था। इसके बाद उदय फाउंडेशन नाम के एक गैर सरकारी संगठन ने ट्वीटर के माध्यम से रेल मंत्रालय से संपर्क किया और कुमार के सफर की तत्काल व्यवस्था के लिए उनसे मदद मांगी।

एनजीओ ने कुमार की टिकट की सारी डिटेल ट्वीटर पर दी और लिखा कि कृपया मदद कीजिए, इस मरीज को दिल्ली में आपात चिकित्सा की जरुरत है। ट्वीट देखने के बाद रेल मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को मरीज के सफर की उचित वव्यवस्था करने का आदेश दिया।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि उसका टिकट कंफर्म्ड हो गया और उसने कल जलपाई गुड़ी स्टेशन से राजधानी पकड़ ली। उसे व्हील चेयर भी उपलब्ध कराया गया और पूरे सफर में हर तरह की मदद की गई। शुक्रवार को दिल्ली पहुंचने पर रेलवे कर्मियों ने कुमार के लिए एक बैटरी चालित वाहन और एख व्हील चेयर की भी व्यवस्था की।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -