सुप्रीम कोर्ट को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई
सुप्रीम कोर्ट को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई
Share:

नई दिल्ली : आतंकियों ने एक ईमेल के जरिए सुप्रीम कोर्ट को उड़ाने की धमकी दी है. ये ईमेल बीते सप्ताह के अंत में भेजा गया था. ईमेल मिलने के बाद से ही सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा और अधिक कड़ी कर दी गई है. ऐसा माना जा रहा है की कई आतंकी संगटन 1993 मुंबई ब्लास्ट मामले में दोषी याकूब मेमन की फांसी से नाराज है और इसका बदला लेने की फिराक में है.

जस्टिस मिश्रा को भी मिली थी घमकी

ज्ञात हो कि 1993 मुंबई ब्लास्ट मामले में दोषी याकूब मेमन की फांसी को रोकने की याचिका खरीच करने वाले जस्टिस दीपक मिश्रा को भी चिट्ठी के जरिए किसी ने जान से मारने की घमकी दी थी. ये चिट्ठी इसी महीने की शुरुआत में उनके दिल्ली स्थित घर के पीछे मिली थी. इस चिट्ठी में लिखा था कि 'तमाम सुरक्षा के बावजूद हम तुम्हें खत्म कर देंगे.' हालांकि याकूब मेमन को फांसी की सजा सुनाने वाले चारों जजों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

निडर होकर सही फैसला करना ही हमारा काम

जस्टिस दीपक मिश्रा को मिली धमकी के बाद चीफ जस्टिस एच एल दत्तू ने कहा कि 'सुप्रीम कोर्ट ऐसे मामलों से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है.' हमारा काम निष्पक्ष तथा निडर होकर सही फैसला करना है, हम तो बस अपना काम करते हैं.'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -