चोरी के इल्जाम से दुखी कर्मचारी ने की ख़ुदकुशी
चोरी के इल्जाम से दुखी कर्मचारी ने की ख़ुदकुशी
Share:

बोकारो: चोरी के आरोप से दुखी होकर बीजीएच में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक अखिलेश कुमार ने अपने सुसाइड नोट में बीजीएच में तैनात सुरक्षा बल और ठेकेदार को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया है|

बता दें कि बोकारो रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 404 के समीप ट्रैक पर शुक्रवार को अखिलेश कुमार का क्षत-विक्षत शव जीआरपी ने बरामद किया. सेक्टर-4 निवासी अखिलेश पिछले तीन दिन से लापता था. मृतक की मां कमला देवी के फर्द बयान पर राजकीय रेल पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. मामले में बीजीएच में तैनात सीआईएसएफ जवान और ठेकेदार को आरोपी बनाया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश आउटसोर्सिंग कंपनी से कर्मचारी था उसे बीजीएच में अटेंडेंट के तौर पर काम मिला था. घटना के अनुसार तीन दिन पहले एक महिला मरीज को व्हीलचेयर से वार्ड में शिफ्ट करने गया.उस मरीज ने शिकायत की कि उसके गले से सोने की चेन गायब है. इसके बाद चोरी का इल्जाम अखिलेश पर लगा दिया गया. सूत्रों के अनुसार उसके साथ जमकर मारपीट भी की गई. वहां से मुक्त होने के बाद वह घर लौटने के बजाए रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और किसी ट्रेन से कटकर जान दे दी. जीआरपी बोकारो केस दर्ज कर अनुसंधान कर रही है|

मृतक अखिलेश कुमार ने अपने सुसाइड नोट में जिक्र किया गया है कि उसपर चोरी का इल्जाम लगाकर सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट की थी, जबकि उसने कोई चोरी नहीं की. झूठे आरोप में ठेकेदार ने साजिश के तहत नौकरी से भी निकाल दिया. इतनी जिल्लत लेकर वह जीना नहीं चाहता. सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि बीएसपी पुलिस ने भी उसे पीटा है|

सुसाइड नोट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि वह डेहरी ऑनसोन का रहने वाला है. उसे नौकरी की तलाश थी. उसने 80 हजार रुपए बीजीएच में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी को देकर नौकरी हासिल की थी. इस बीच चोरी के आरोप में मारपीट कर उसे नौकरी से बाहर कर दिया गया.अखिलेश की आत्महत्या और उसके सुसाइड नोट से कई सवाल खड़े हो रहे हैं|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -