आत्मघाती हमले से 43 सैनिकों की मौत
आत्मघाती हमले से 43 सैनिकों की मौत
Share:

अदन : रविवार को हुये एक आत्मघाती हमले के चलते कम से कम 43 सैनिकों की दर्दनाक मौत होने की खबर मिली है। हमला यमन के तटीय शहर अदन मंे होना बताया जा रहा है। घटना में साठ से अधिक लोग घायल हो गये है। हमले की घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर नजर रखना शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि जिस अदन में आत्मघाती हमला किया गया, वह यमन का अशांत शहर माना जाता है। यहां बीते कुछ दिनों पहले भी हुये हमले के कारण 50 सैनिकों की मौत हो गई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब सैनिक वेतन लेने के लिये कतार में लगे हुये थे।

बताया गया है कि एक व्यक्ति अपने शरीर पर विस्फोटक सामग्री बांधकर आया था और उसने सैनिकों के पास पहुंचकर खुद को खत्म कर लिया। बताया गया है कि सेना ने विद्रोहियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है और हमला संभवतः इसका ही परिणाम रहा। यमन में अलकायदा और आईएस के आतंकी हर दिन ही हमला बोलकर न केवल जनता को शिकार बनाते है वहीं सेना और अधिकारियों पर भी हमले को अंजाम देते है।

पाकिस्तान के क्वेटा में हुए आत्मघाती हमले में 59 मरे, 116 घायल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -