सुभाष चंद्रा ने ली राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ
सुभाष चंद्रा ने ली राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ
Share:

नई दिल्ली : एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने आज राज्यसभा सांसद के तौर पर पद की शपथ ली। सदन की बैठक शुरु होने पर राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन ने डॉ चंद्रा को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई। उन्होने हिंदी में अपने पद की शपथ ली। इस मौके पर सदन में मौजूद सदस्यों ने मेज को थपथपा कर उनका स्वागत किया।

मीडिया जगत की जानी मानी हस्ती सुभाष चंद्रा हरियाणा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा के लिए निर्वाचित किए गए थे। बता दें कि इस मीडिया दिग्गज के सांसद बनने का सफर विवादों से भरा रहा। चुनाव के दौरान चंद्रा द्वारा पेन बदले जाने के कारण उनके 13 वोट रद्द हो गए थे, जिनकी बदौलत वो सांसद बनने में कामयाब हुए।

फिलहाल चंद्रा से हारने वाले आरके आनंद की याचिका पर ये मामला हाईकोर्ट में विचारधीन है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म की स्टडी के अनुसार, चंद्रा के खिलाफ 11 आपराधिक मामले दर्ज है, जिसमें मानहानि के मुकदमे से लेकर जिंदल ग्रुप द्वारा किया गया एफआईआर भी है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -