नये सिरे से होंगे अलीगढ़ में छात्रसंघ चुनाव
नये सिरे से होंगे अलीगढ़ में छात्रसंघ चुनाव
Share:

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विवि में छात्रसंघ चुनाव को नये सिरे से कराने की तैयारियां विवि प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव 8 अक्टूबर को होंगे। विवि प्रशासन यह प्रयास कर रहा है कि चुनाव सर्वानुमति से संपन्न करा लिये जाये, बावजूद इसके प्रशासन ने अपनी ओर से मतदान कराने की पूरी तैयारी कर ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 सिंतबर को नामांकन दाखिल करने के लिये निर्धारित किया गया है जबकि 8 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कार्यक्रम संपन्न कराया जायेगा। चुनाव के परिणाम इसी दिन देर रात तक घोषित होंगे।

इधर बताया गया है कि विवि के छात्र कुलपति जमीरउद्दीन शाह का विरोध करते हुये धरने पर बैठे हुये है। छात्रों का आरोप है कि शाह अपनी नियुक्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट में उलझे हुये है और इसके चलते ही उन्होंने 26 सितंबर को होने वाले छात्रसंघ के चुनाव को आगे बढ़ाया है। छात्रों का कहना है कि वे विवि प्रशासन द्वारा नये सिरे से कराये जाने वाले चुनाव का विरोध करेंगे।

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट गठबंधन का परचम लहराया, मोहित पांडेय नए..

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -