रविशंकर के कार्यक्रम का भव्य आगाज आज, 155 देशों के लोग होंगे शामिल
रविशंकर के कार्यक्रम का भव्य आगाज आज, 155 देशों के लोग होंगे शामिल
Share:

नई दिल्ली : लाखों अड़चनों और विवादों के बाद आज यमुना के तट पर आर्ट ऑफ लिविंग के जनक श्री श्री रविशंकर के संशित कार्यक्रम का आगाज होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे। मेजबान श्री श्री द्वारा आयोजित किए गए इस महोत्सव में करीब 155 देशों से 35 लाख लोग एकत्रित होंगे।

लेकिन अब भी जिस बात पर संशय बना हुआ है, वो है श्री श्री द्वारा एनजीटी को चुकाया जाने वाला 5 करोड़ जुर्माना। उन्होने पहले ही साफ कर दिया है कि उन्हें जेल जाना मंजूर है, लेकिन वो जुर्माना नहीं देंगे। आज जुर्माना भरने की भी अंतिम तारीख है। इस ग्रैंड फेस्टिवल की थीम वसुधैव कुटुंबकम रखी गई है।

कार्यक्रम 11 से 13 मार्च तक होने वाली है। आर्ट ऑफ लिविंग के 35वें साल गिरह पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का भव्य स्टेज 7 एकड़ में बनाया गया है। 35 हजार के करीब कलाकार परफॉर्म करने वाले है। दुनिया भर के वीवीआईपी शामिल होंगे और करीबन 10 हजार जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।

इस दौरान मयूर विहार फेज वन मेट्रो स्टेशन, दिल्ली-नोएडा लिंक रोड, डीएनडी फ्लाईओवर और सरायकाले खां बस अड्डा पर जाम लग सकता है। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने खास तैयारियां की हैं। 10 हजार गाड़ियों के पास जारी किए गए हैं और ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। जिन गाड़ियों पर स्टीकर नहीं लगें होंगे उन्हें पार्किंग की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -