जनता दरबार के दौरान अचानक हुआ कुछ ऐसा, सीओ साहब के उड़ गए होश
जनता दरबार के दौरान अचानक हुआ कुछ ऐसा, सीओ साहब के उड़ गए होश
Share:

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहाँ मुरलीगंज थाने में दूसरे के लिए न्याय के लिए बैठे सीओ साहब स्वयं फंस गए तथा आलाधिकारियों से मुसीबत से निकालने की गुहार लगाने लगे। जिस वक़्त सीओ साहब जनता दरबार में लोगों की सहायता के लिए बैठे थे, उसी वक़्त वहां एक महिला आई एवं उसने कहा कि वह उनकी पत्नी है। महिला सुरक्षा सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रूही सिंह के साथ वहां गई। महिला बीते 1 महीने से अंचल कार्यालय एवं अंचलाधिकारी(सीओ) के घर का चक्कर लगा रही है। बात करने के लिए सीओ एवं उनकी कथित पत्नी को आमने-सामने बैठाकर बातचीत आरम्भ किया लेकिन वह बीच में ही 2 घंटे की मोहलत मांग कर थाना अध्यक्ष के कक्ष में चले गए। यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी तथा थाना के पास स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी। मौके पर पहुंचे मुरलीगंज नगर पंचायत चैयरमेन सर्जना सिद्धि भी पहुंची तथा सभी सीओ साहब की तरफ से दी गई मोहलत की वजह से उनका इंतजार करने लगे।

लोगों की भीड़ जमा होने की वजह से थाने को पुलिस छावनी में परिवर्तित कर दिया गया। लगभग साढ़े 4 बजे 3 थाने की पुलिस के सुरक्षा घेरे में अंचलाधिकारी किसलय कुमार को पुलिस मधेपुरा ले गयी। इधर स्वयं को अंचलाधिकारी की पत्नी बताने वाली महिला के साथ महिला सुरक्षा सेवा संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रूही सिंह,नगर अध्यक्ष सर्जना सिद्धि अपने पति पपलू यादव के साथ अंचलाधिकारी के घर पहुंची, जहां सीओ किसलय कुमार के पिता से बातचीत कर मामले का हल निकालने का प्रयास किया गया। बीमार पड़ने के पश्चात् पीड़िता ने पुलिस पर उपचार कराने के बहाने ले जाने के चलते गाड़ी में टार्चर एवं अभद्रता करने का आरोप लगाया है, तत्पश्चात, महिला एकबार फिर सीओ के आवास पहुंच गई और घर में घुसने का प्रयास करने लगी। इसी के चलते मौके पहुंचे SDM संतोष कुमार ने पीड़िता और सीओ के परिजनों से बातचीत की। महिला को कड़ी सुरक्षा के साथ उन्हें मधेपुरा ले गया तथा सदर चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है।

दरअसल, ये मामला बहुत पुराना है जब सीओ किसलय कुमार BPSC की तैयारी कर रहे थे। तभी उक्त महिला के सम्पर्क में आये थे। महिला का आरोप है कि एक दिन फ्रूटी में नशीली पदार्थ मिलाकर पिलाया तथा बेहोश होने पर उनके साथ किसलय कुमार के द्वारा बलात्कार किया गया, तत्पश्चात, केस नहीं करने दिया गया एवं पटना के शीतला मंदिर में शादी की सब कुछ ठीक-ठाक चला रहा था। जब इनकी पोस्टिंग आरओ के रूप हुई जिसके कुछ दिन पश्चात् हमे पता चला कि ये एक महिला दरोगा से शादी करना चाहते है एवं उनसे इंगेजमेंट कर लिए फिर हम इनसे पूछा तो ये मना करते रहे। लेकिन कुछ दिन पश्चात् मेरा फोन इग्नोर करने लगे और मुझे छोड़ दिया। 3 वर्षों तक पत्नी बना कर रखा फिर छोड़ने के बाद इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इस मामले में किसलय कुमार ने उच्च न्यायालय से बेल लें लिया तथा दूसरी शादी महिला दरोगा से करने के फिराक में है। हालांकि इस मामले में सीओ किसलय कुमार कुछ भी नही बोल रहे हैं फिलहाल मामला अदालत के अधीन है। पीड़िता की मांग है कि जबतक अदालत का फैशला नही आता है तब तक ये दूसरी शादी न करें।

अवैध मांस बिक्री पर मोहन यादव सरकार का एक्शन, 442 दुकानों पर ठोंका जुर्माना

चक्रवात रेमल: बंगाल में गुजरी तबाही की रात, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए 2 लाख लोग

चुनावी नतीजों से पहले INDIA गठबंधन की अहम बैठक, प्रधानमंत्री पद के लिए होगा मंथन !

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -