सरहद पर जवानों ने मनाई दिवाली
सरहद पर जवानों ने मनाई दिवाली
Share:

नई दिल्ली : देशभर में दिवाली का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया. इसी के साथ सरहद की सुरक्षा में लगे जवानों ने भी रोशनी के इस त्योहार को दीप जलाकर, पटाखे फोड़कर, रंगोली बनाकर, एक दूसरे को उपहार देकर और मिठाई खिलाकर मनाया.

उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में तैनात जवानों ने बंकर में एक-दूसरे को उपहार दिए और मिठाई बांटी. वहीँ सिलीगुड़ी में जवानों ने सीमा के कंटीले तारों में मोमबती जलाकर रोशनी के त्योहार को उत्साह पूर्वक मनाया.

बता दें कि रोशनी के इस त्यौहार पर अमृतसर का प्रसिद्ध गोल्डेन टेंपल भी जगमगाया. वाराणसी के सतुआ बाबा आश्रम में भी दिवाली मनाई गई. उत्तर भारत ही नहीं दक्षिण में भी दिवाली की धूम रही. गुजरात में गांधीनगर के स्वामीनारायण मंदिर में भी दिवाली पूजन हुआ, तो दूसरी ओर राष्ट्रपति भवन रोशनी से सराबोर हो गया.

दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट की मनाही के बाद भी पटाखों की बिक्री हुई. इस कारण दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ पाया गया. लोगों ने कोर्ट के आदेश की परवाह नहीं की और अपने माध्यमों से पटाखे जुटाकर उन्हें जलाया.

 यह भी देखें 

बैन के बावजूद बिके पटाखों से बढ़ा प्रदूषण

वायु प्रदूषण से हड्डियों को खतरा, ऐसे करें बचाव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -