धरती की तरफ आ रहे है सौर तूफ़ान:NASA
धरती की तरफ आ रहे है सौर तूफ़ान:NASA
Share:

नासा ने बताया है की पृथ्वी पर सौर तूफ़ान का खतरा मंडरा रहा है क्यूंकि सूर्य पर एक कोरोनल छेद हो गया है। 

20 मार्च मतलब कल नासा ने बताया था की आज आने वाले मास्स इंजेक्शन (CME) पृथ्वी से टकरा सकता है। जब की एस्ट्रोनॉमर्स इसके डेवलपमेंट पे नज़र रख रहे है,सूर्यपर इससे सम्बंधित विकास भी देखा गया है। नासा सोलर डायनामिक्स ऑब्जर्वेटरी ने सूर्या के ऊपर एक विशाल छेद को ढूढ़ निकला है। जो सोलर विंड्स उगल रहा है। इन सोलर विंड्स का हमारी पृथ्वी तक 23 से 24 मार्च तक पोहोंचने की उम्मीद है। जो की एक बड़ी सौर तबाही ला सकता है और अगर उस दिन cmi आता है तो स्तिथि और भी ख़राब हो सकती है। क्यूंकि सोलर विंड्स की वजह से हुई तबाही और भी ज़्यादा बड़ जाएगी। 


उत्पन्न होने की सूचना SPACEWEATHER.COM द्वारा उनकी वेबसाइट पर डाली गई थी। उन्होंने अपनी वेबसाइट पर लिखा था की सूर्य के वातावरण में  एक विशाल छेद हो गया गई और यह पृथ्वी की तरफ सोलर विंड्स फेक रहा है। ये एक कोरोनल होल है जो सूर्य के वातावरण में एक जगह जहाँ चुम्बकीये क्षेत्र होते है वह से सोलर विंड्स निकलती है। 

वैसे तो सोलर विंड्स का धरती से टकराना एक आम बात है।पर इस वक़्त इसका होना चिंतन करने का विषय बनता है। चूँकि ये विंड्स तेज रफ्तार से चल रही है इनका वेरनाल इक्वीनोक्स के कुछ दिनों बाद ही धरती से टकराने की आशंका है। इस वक़्त धरती भी काफी कमज़ोर होगी क्यूंकि इसके मैग्नेटोस्फिइर में दरारें आ रही है। इसका परिणाम काफी घातक होगा। ऐसे में G2 या G3 के लेवल का तूफ़ान होने का सवाल ही नहीं उठता। 

क्रिप्टो कंपनी FTX और नामी फाइनेंसियल यूटुबरस पर शुरू हुआ मुकदमा

महज 500 रुपए में ये कंपनी दे रही 5G इंटरनेट सुविधा

रॉकेट की स्पीड से काम करेगा आपका इंटरनेट, जानिए कैसे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -