मीडिया में डेढ मिनट बोलना आसान, सदन में भाषण देना मुश्किल : स्‍मृति
मीडिया में डेढ मिनट बोलना आसान, सदन में भाषण देना मुश्किल : स्‍मृति
Share:

नई दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस के 25 सांसदों के निलंबन पर स्मृति इरानी ने कहा कि कांग्रेस के लड़कों ने अपनी कमीज उतारकर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के खिलाफ प्रदर्शन किया. क्या राहुल गांधी और कांग्रेस अपने लोगों को यही सिखा रही है. ये आचरण बिलकुल गलत है. उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्षा से ही सदन की गरिमा होती है, ऐसे में कांग्रेसियों का कमीज उतारकर नग्न प्रदर्शन बेहद अशोभनीय और उनके गलत आचरण को दिखाता है.

सोनिया और राहुल पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने कहा कि मीडिया में डेढ मिनट बोलना बहुत आसान है लेकिन सदन में खड़े होकर डेढ घंटे बिना पेपर के भाषण देना कठिन है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के बयान जिसमें उन्होंने सुषमा स्वराज को नौटंकीबाज बताया था पर कहा कि "कांग्रेसी सदन को एक नाटक का मंच समझते हैं. इसी वजह से वह इसके चुने सांसदों को नाटकबाज कह रहे हैं."

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -