स्मृति ईरानी के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने इतने खास अंदाज में दी बधाई
स्मृति ईरानी के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने इतने खास अंदाज में दी बधाई
Share:

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. हाल ही में पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने कहा कि- 'स्मृति ईरानी जी को शुभकामनाएं, उन्होंने बीजेपी को मजबूत बनाने और सरकार के प्रमुख क्षेत्रों में काम करने में अहम योगदान दिया है. मैं उनके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं. मैं उन्हें अमेठी से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बधाई देता हूं.'

पीएम मोदी द्वारा जन्मदिन की बधाई दिए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी जवाब दिया. स्मृति ने ट्वीट कर कहा कि- 'आपके आशीर्वाद के लिए आभार सर, अमेठी है तैयार, फिर एक बार मोदी सरकार.' आपको बता दें कुछ दिन पहले ही पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पीएम नरेंद्र मोदी को वाराणसी से बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई दी थी.

गौरतलब है कि बीजेपी ने स्मृति को दोबारा अमेठी से टिकट दिया है. जी हां... दरअसल स्मिर्ति पिछली बार अमेठी से राहुल गांधी से हार गईं थीं. ऐसे मे एक बार फिर पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में स्मृति को उतारे जाने के कारण उन्होंने पार्टी को धन्यवाद दिया है. साथ ही स्मृति ईरानी ने पीएम मोदी को वाराणसी से उम्मीदवार बनाए जाने पर एक ट्वीट भी किया था जिसमे उन्होंने कहा था कि, 'विगत पांच वर्ष में बनारस का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जान वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को एक बार फिर पावन नगरी काशी से लोकसभा चुनाव लड़ने पर बधाई एवं अभिनंदन.'

सुल्तान अजलान शाह कप : पहले मुकाबले में जापान से भिड़ेगा भारत

आज महामुकाबले के साथ ही विराट बनाएंगे एक ऐसा महारिकॉर्ड

रैंकिग में अब भी शीर्ष स्थान पर कायम है, मंधाना और गोस्वामी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -