नहीं रहे हॉलीवुड के विलक्षण कवी गायक लियोनार्ड कोहेन
नहीं रहे हॉलीवुड के विलक्षण कवी गायक लियोनार्ड कोहेन
Share:

हॉलीवुड के  विलक्षण कवी, गायक,  दिग्गज संगीतकार, और सामाजिक चिंतक लियोनार्ड कोहेन का निधन हो गया है| वह 82 साल के थे| उनके निधन की जानकारी कोहेन के प्रचारक ने सोशल मीडिया पर दी| कोहेन के फेसबुक पेज पर एक बयान में कहा गया, ‘‘हमें अत्यंत दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि प्रसिद्ध कवि, गीतकार एवं कलाकार लियोनार्ड कोहेन का निधन हो गया है. हमने संगीत जगत के सबसे सम्माननीय एवं सफल दूरदर्शी कलाकारों में से एक को खो दिया.’’

50  दशक के अपने सफलतम कैरियर में लियोनार्ड कोहेन ने कई गाने गाये, उनका आखिरी अल्बम "यू वांट इट डाऱकर" था | गाने लिखना,बेहतरीन संगीत देना, मधुरमय संगत चाहे वो गिटार से  हो या अन्य वाद्य यन्त्र से, सामाजिक चिंतक और विश्लेशक के रूप में लियोनार्ड कोहेन ने अपनी प्रभावमय उपस्थिति दर्ज करवाई |

उनका चिंतन उनके गाये गानों से साफ झलकता है, "बर्ड ऑन द  वायर ", "आईएम  योर मैन", "द  फ्यूचर", आदि से अपनी अलग पहचान बनायीं | उनका निधन कला जगत के लिये एक अपूर्ण क्षति है , उनके साथ ही विलक्षण गानों द्वारा आम जीवन को झकोड़ने वाले सु-मधुर गाने का युग भी समाप्त हो गया |

‘सोनी म्यूजिक’ ने बयान में कहा कि लियोनाडरे कोहेन एक अद्वितीय कलाकार थे| उनकी शानदार मूल रचनाओं को कई पीढ़ियों के प्रशंसकों एवं कलाकारों ने सराहा| कोहेन संगीत जगत में कदम रखने से पहले कवि थे| उन्होंने ‘हैललूय’ समेत पीढ़ी के सबसे चिंतनशील गीत लिखे| ऐसे महान कवी, संगीतज्ञ, सामाजिक चिंतक को न्यूजट्रैक के और से अश्रु पूरित श्रद्धांजलि |

ड्रीम को देखने के बाद एम्बर रोज़ में जागी फिर से माँ बनने की चाह'

क्या बेल्ला हदीद और द वीकंड के बीच हो गया ब्रेकअप?

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -