कई बार ठोकर खाने के बाद इस मूवी से मिली थी सिद्धांत चतुर्वेदी को पहचान
कई बार ठोकर खाने के बाद इस मूवी से मिली थी सिद्धांत चतुर्वेदी को पहचान
Share:

जोया अख्तर के निर्देशन में बनी मूवी 'गली ब्वॉय' में किरदार MC शेर से अभिनय की दुनिया में एक अलग पहचान बना चुके एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी इस वर्ष अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। उनका जन्म आज ही के दिन यानि 29 अप्रैल, 1993 को  यूपी के बलिया में हुआ था। इस मूवी में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ जिस अभिनेता के चर्चे रहे वह सिद्धांत चतुर्वेदी अका एमसी शेर हैं। 

सिद्धांत चतुर्वेदी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वर्ष 2016 में कदम रखा था। करियर की शुरुआत उन्होंने वेब सीरीज 'लाइफ सही है' और 'इनसाइड एज' के साथ की। वहीं एक साक्षत्कार के बीच उन्होंने खुद अपनी जुबानी अपने करियर के बारे में  कई बातें भी की है। तब उन्होंने कहा था कि वो संजय लीला भंसाली के साथ कोई पौराणिक मूवी में काम करना चाहते हैं क्योंकि संजय की मूवी मेकिंग और सिद्धांत के दादाजी का रामायण, महाभारत की कहानियां सुनाने का तरीका एक तरह है।

सिद्धांत ने कहा था, 'मैं बलिया से हूं, छह वर्ष का था तब मुंबई आया था। यहीं पला बढ़ा लेकिन जिस तरह की भाषा हमने 'गली ब्वॉय' में बोली, वैसी इतने वर्ष मुंबई में रहकर सीखी नहीं थी। मेरा मानना यह है कि यदि आपको साफ हिंदी बोलनी आती है तो आप दुनिया की कोई भी भाषा आसानी से बोल सकते है। जब मैंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बारें में सोचा तो खुद को तैयार करना शुरू कर दिया।  जिसके उपरांत  मुझे एक दो मूवीज मिलीं जो फाइनल हो गई थीं लेकिन शूटिंग से ठीक पहले किसी न किसी स्टार किड की वहां एंट्री हो जाती थी। कुछ ऐसी कहानियां भी मिलीं जिन्हें मैं करना नहीं चाहता था।'

अपनी बात को जारी रखते हुए सिद्धांत आगे  कहा था कि, 'एक दिन मेरी मुलाकात जोया अख्तर से हुई। वह किसी जादूगरनी से कम नहीं हैं। सिनेमा में मेरा जन्म उनके कारण से हुआ है तो मैं उन्हें अपनी मां ही मानता हूं। उन्होंने मुझे बहुत प्यार से संभाला और हम दोनों की इसी आपसी समझ से बना गली ब्वॉय का किरदार, एमसी शेर। इस रोल को लेकर मुझे अब वो लोग फोन करते हैं जो कभी मेरा मजाक बनाते थे। बचपन में मेरे बाल घुंघराते थे तो मुझे मैगी नूडल कहकर पुकारते थे। मेरी आँखें छोटी हैं तो उस पर भी कई तरह की टिप्पणी की जाती थी। मेरे विरुद्ध एक गैंग काम करता था, हर बार परफॉरमेंस से पूर्व मुझे डांस ग्रुप से निकलवा देते थे। मैं सीधा साधा लड़का, छल कपट मुझे नहीं आता लेकिन, मेरा मन साफ है, उनके फोन मैं अब भी उठाता हूं लेकिन सबका बात करने का अंदाज बदल चुका है।'

'हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रह गई है', ये क्या बोल गए मशहूर अभिनेता

रियलिटी शो के बीच नोरा के साथ इस शख्स ने किया कुछ ऐसा, वायरल हो गया वीडियो

इतने लाख की है शाहरुख़ के घर मन्नत की नयी नेम प्लेट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -