सबको चौंकाते हुए पोलैंड के यान डूड़ा ने  ओस्लो ई-स्पोर्ट्स कप  में हासिल की जीत
सबको चौंकाते हुए पोलैंड के यान डूड़ा ने ओस्लो ई-स्पोर्ट्स कप में हासिल की जीत
Share:

पहला शतरंज ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट ओस्लो स्पोर्ट्स कप का लास्ट राउंड उलटफेर और रोमांच से भरा रहा जब सबकी निगाहे वर्ल्ड चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और इंडिया के प्रग्गानंधा पर थी सबको चौंकाते हुए खिताब पोलैंड के यान शिष्टोफ डूड़ा नें अपने नाम कर चुके है। अंतिम राउंड मे सबसे आगे चल रहे दोनों खिलाड़ी कार्लसन और प्रग्गानंधा अपने अपने मुक़ाबले को हार गए।

कार्लसन को कार्लसन को अजरबैजान के शकरियार ममेद्यारोव नें पहला मैच ड्रॉ खेलने के उपरांत निरंतर 2 रैपिड मुकाबलों मे मात देकर 2.5-0.5 से पराजित कर चुके है जबकि प्रग्गानंधा को नीदरलैंड के अनीश गिरि नें पहले और तीसरे रैपिड मे मात देकर इसी अंतर से पराजित कर दिया और इस तरह दोनों 12 अंको पर ही रुक गए। वहीं बीते मुक़ाबले मे प्रग्गानंधा को हराने वाले डुड़ा नें कनाडा के एरिक हेनसेन को 2.5-0.5 से मात देते हुए हुए कुल 14 अंक बना लिए और वह प्रतियोगिता जीतने में सफल रहे वहीं टाईब्रेक में नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट को वियतनाम के ले कुयांग लिम नें  3.5-2.5 से पराजित करते हुए कुल 13 अंक बनाकर दूसरे नंबर पर आ चुके है।

टाईब्रेक के आधार पर कार्लसन को तीसरे तो प्रग्गानंधा को चौंथे स्थान से संतोष करना पड़ गया है।  ममेद्यारोव 11 अंक बनाकर 5वें , जॉर्डन 10 अंक बनाकर छठे , अनीश गिरि 9 अंक बनाकर 7वे तो एरिक 3 अंक बनाकर लास्ट स्थान पर आ चुके है।

मैनचेस्टर यूनाइटेड और चेल्सी के बीच मैच हुआ ड्रा

तीन बार के विंबलडन चैंपियन बोरिस बेकर को इस केस में मिली सजा

'कोहली के दिमाग में क्या चल रहा है, मुझे नहीं पता..', विराट पर गांगुली का बड़ा बयान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -