जनता के नाम संदेश देते हुए बोले CM शिवराज- 'दोबारा शुरू होगी सीएम हेल्पलाइन योजना'
जनता के नाम संदेश देते हुए बोले CM शिवराज- 'दोबारा शुरू होगी सीएम हेल्पलाइन योजना'
Share:

भोपाल: MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में सीएम हेल्पलाइन योजना के बारे में बात की है. जी दरअसल उनका कहना है कि सीएम हेल्पलाइन योजना को एक बार फिर से प्रभावी तरीके से शुरू किया जाने वाला है। जी दरअसल उन्होंने कहा कि इस योजना को कमलनाथ सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था लेकिन अब इसे दोबारा शुरू किया जाने वाला है। उन्होंने कहा- 'मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन योजना भी फिर से शुरू होगी. दोनों योजनाओं की मॉनिटरिंग मैं स्वयं करूंगा। इसके साथ ही जिलों व गांवों की जनता की समस्याएं जानने और योजनाओं की जमीनी हकीकत पता करने औचक निरीक्षण भी करूंगा।'

यह सभी बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते कल यानी सोमवार को रात 8 बजे प्रदेश की जनता के नाम संदेश के दौरान कही। वहीं इस दौरान उन्होंने केंद्रीय कृषि बिल, किसानों की योजनाओं, कोरोना संक्रमण की स्थिति और मिलावट पर कसावट अभियान को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने केंद्रीय कृषि बिल को किसानों के हित में बताया और विपक्ष पर निशाना साधा. इस दौरान वह बोले कि, 'नए कानून में किसानों को फसल बेचने की स्वतंत्रता दी गई है। वह अपनी फसल चाहे तो मंडी में बेच सकता है या फिर बाहर। किसान को फसल का ज्यादा दाम मिलता है तो किसी को तकलीफ क्यों? यदि व्यापारी ज्यादा से ज्यादा फसल खरीदना चाहता है तो लिमिट क्यों लगे? 3 दिसंबर को प्रदेश के 5 लाख किसानों के खाते में सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर की जाएगी।'

इसी के साथ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि, 'प्रदेश के कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, जिनमे भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रतलाम और धार जिले शामिल हैं. इन सभी में विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। सर्दी के साथ यह संक्रमण बढ़ता है, इस वजह से ज्यादा एहतियात बरतें।'

बदमाश रघुवीर के तीन मंजिला मकान पर निगम ने चलाया बुलडोजर

भारतीय नौसेना की ताकत में हुआ इजाफा, 'ब्रह्मोस' के एंटी शिप वर्जन का सफल परीक्षण

कोरोना के नाम पर सलमान ने मांगी 'हाजरी माफी', अब 16 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -