हादसे का शिकार हुई शिवनाथ एक्सप्रेस, हुआ ये हाल
हादसे का शिकार हुई शिवनाथ एक्सप्रेस, हुआ ये हाल
Share:

कोरबा: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ सोमवार देर रात बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। छत्तीसगढ़ के कोरबा से इतवारी जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गई। यह ट्रेन डोंगरगढ़ यार्ड के पास डिरेल हो गई। इस घटना में ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन के पटरी से उतरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। 

वही ट्रेन के डिरेल होने की खबर प्राप्त होते ही अफसर मौके पर पहुंच गए। गनीमत यह रही कि जिस वक़्त यह दुर्घटना हुई, ट्रेन की गति बहुत कम थी। इस वजह से कोई हताहत नहीं हुआ। पटरी से उतरे दो डिब्बों को अलग कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया। अफसरों का कहना है कि दुर्घटना किस कारण हुआ, इसकी तहकीकात की जा रही है। 

मामले की जानकारी देते हुए अफसरों ने बताया, नागपुर से 200 किलोमीटर दूर डोंगरगढ़ यार्ड में तड़के लगभग 3.42 बजे यह दुर्घटना हुई। इंजन के बगल में दो डिब्बों के पांच पहिए पटरी से उतर गए। इन डिब्बों में लगभग 40 यात्री सवार थे। यात्रियों को उतारकर उनके स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उन्हें आवश्यक सामान प्रदान कराया गया। तत्पश्चात, ट्रेन को गंतव्य की तरफ रवाना कर दिया गया। 

गिरफ्तार हुआ BJP नेता का बेटा, जानिए क्या है मामला?

बिहार में दबंगों का आतंक, बंद करवाया 2 परिवारों का हुक्का-पानी

'सैलरी दूंगा..', कहकर रिसेप्‍शनिस्‍ट को केबिन में बुलाया, फिर मेज पर लिटाकर किया बलात्कार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -