शिंजो आबे ने दिया पीएम मोदी के ट्वीट का जवाब, कहा- आपके शब्दों ने दिल छु लिया....

शिंजो आबे ने दिया पीएम मोदी के ट्वीट का जवाब, कहा- आपके शब्दों ने दिल छु लिया....
Share:

नई दिल्ली: जापान के पीएम शिंजो आबे ने खराब स्वास्थ्य के कारण अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. पिछले दिनों प्रेस वार्ता में उन्होंने इसका ऐलान किया था. पीएम मोदी ने इसके बाद ट्वीट करते हुए उनके नाम संदेश दिया था, जिस पर अब शिंजो आबे का जवाब आया है.  शिंजो आबे ने अपने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘आपके गर्मजोशी भरे शब्दों ने मेरे दिल को छू लिया. मैं आपको बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि ये साझेदारी आगे भी ऐसे ही जारी रहेगी.'

उल्लेखनीय है कि शिंजो आबे की घोषणा के बाद 28 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया था, जिसमें उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की थी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, ‘मेरे दोस्त शिंजो आबे के खराब स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकर दुख हुआ. बीते कुछ वर्षों में आपके नेतृत्व में भारत-जापान की साझेदारी बहुत मजबूत हुई है. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’

आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी जब से गुजरात के सीएम थे, तभी से ही उनके शिंजो आबे के साथ अच्छे रिश्ते रहे थे. इसके बाद 2014 में जब पीएम मोदी दिल्ली आए तो भारत-जापान के संबंध नए मुकाम पर पहुंचे. शिंजो आबे भी इस दौरान कई दफा भारत यात्रा पर आए. शिंजो आबे की बात करें तो वो 2012 से ही जापान के पीएम पद पर आसीन थे, इससे पहले भी वो एक बार खराब सेहत के चलते पद से इस्तीफा दे चुके थे. किन्तु 2012 के बाद से वे निरंतर अपने पद पर थे. बीते कुछ वक्त में उन्हें दो बार अस्पताल में एडमिट होना पड़ा, यही वजह रही कि उन्होंने अपना पद छोड़ दिया.

 

कोरोना पाबंदियों के खिलाफ जर्मनी में सड़कों पर उतरे लोग, जताया विरोध

पतंग महोत्सव में घटना का शिकारी हुई 3 वर्ष की मासूम

हाथी के पॉटी से बनती है आप सबकी फेवरेट चीज! नाम सुनकर लगेगा झटका

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -