2 साल के बच्चे की माँ बनी पहली IPS लेडी
2 साल के बच्चे की माँ बनी पहली IPS लेडी
Share:

असम / जोरहाट : जब मन में विश्वास और कुछ पाने की ललक ज़िंदा हो तो कुछ भी का मुश्किल नही होता है जी हाँ इसी बात को सच कर दिखाया है असम की संजुक्ता ने जो की पुलिस विभाग में अपनी दावेदारी पाने में सफल हुई है। 85 वी रेंक हासिल करने वाली संजुक्ता असम की पहली महिला IPS ऑफिसर बनी इतना ही नही संजुक्ता 2 साल के बच्चे की माँ भी है।उसकी यह जिंदादिली वाकई एक मिसाल है। संजुक्ता की 2008 में पहली पोस्टिंग माकुम में असिस्टेंट कमांडेंट के तौर पर हुई थी, कुछ ही देर में उन्हें उदालगिरी में हुई बोडो और बांग्लादेशियों के बीच की जातीय हिंसा को काबू करने के लिए भेज दिया गया। अभी वह असम के जोरहाट जिले की एसपी हैं और लगातार असम के जंगलों में AK-47 थामे CRPF के जवानों और कमांडों को लीड कर रही हैं। 

पिछले महीने उनकी टीम ने सेना के काफिले पर हमले करने वाले उग्रवादियों की धरपकड़ की थी, साथ ही उन उग्रवादियों को भी पकड़ा जो जंगल को अपने छिपने के लिए इस्तेमाल करते थे। ऐसी जगह पर ऑपरेशन को लीड करना बेहद मुश्किल था, यह इलाका बेहद दुर्गम है जहां मौसम में नमी रहती है और न जाने कब बारिश हो जाए, नदी और जंगली जानवर का खतरा हर वक्त सामने रहता है। लोकल लोग उग्रवादियों को पुलिस के मूवमेंट की सूचना देते रहते हैं। पिछले कुछ महीनों में उनके नेतृत्व में 16 उग्रवादियों को मार गिराया गया और 64 को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। असम की पहली महिला आईपीएस होने के नाते उन्हें पता है कि वह किस तरह वहां की महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल हैं और उन्हें एक आशा की किरण मानती हैं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि सिविल ड्रेस में उन्होंने कैसे बस, स्कूल, कॉलेजों में छेड़खानी करने वाले मनचलों को पकड़ा था।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -