दाऊद के समर्पण को स्वीकार न करना था सही कदम - शरद पंवार
दाऊद के समर्पण को स्वीकार न करना था सही कदम - शरद पंवार
Share:

कोल्हापुर : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पंवार ने हाल ही में अंडरवर्ल्ड डाॅन दाऊद इब्राहिम द्वारा समर्पण को नकार दिए जाने को लेकर तत्कालीन सरकार का बचाव किया है। उनका कहना है कि उनकी सरकार का निर्णय सही था। यही नहीं वर्ष 1993 के श्रृंखलाबद्ध विस्फोट में जिस तरह से निर्दोषों की मौत हुई थी उससे तो दाऊद को दोषी ठहराना सही था। मामले में कहा गया है कि दाऊद इब्राहिम द्वारा जिस तरह से इन बम विस्फोटों को अंजाम दिया गया ऐसे संगीन आरोपों में यह लिप्त है। मामले में गंभीर आरोपों को देखते हुए दाऊद को भारत लाकर रहने के लिए क्या एक फाईव स्टार होटल जैसी सुविधा दी जाना उचित है।

क्या आखिर सरकार उसकी यह शर्त मान लेती। आखिर वह बम धमाकों का आरोपी था और उसे इस तरह की सुविधाऐं नहीं दी जा सकती थी। हाल ही में दाऊद को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पंवार ने इस तरह की जानकारी सार्वजनिक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दाऊद को मुंबई में हुए इन सीरियल ब्लास्ट का आरोपी माना गया। मगर हमले के बाद से ही वह फरार हो गया। इस बारे में खुलासा किया गया है कि दाऊद समर्पण करना चाहता था लेकिन वह समर्पण नहीं कर सका। वर्ष 1990 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में वरिष्ठ अभिभाषक राम जेठमलानी के माध्यम से अंडरवल्र्ड डाॅन के समर्पण को नकार दिया गया। आखिर ऐसा क्यों हुआ इस बात पर अब सवाल उठाए जा रहे हैं। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -