इराक पर अमेरिकी हमले से थर्राया अंतर्राष्ट्रीय बाजार,  सेंसेक्स और निफ़्टी में भी दर्ज हुई गिरावट
इराक पर अमेरिकी हमले से थर्राया अंतर्राष्ट्रीय बाजार, सेंसेक्स और निफ़्टी में भी दर्ज हुई गिरावट
Share:

मुंबई: इराक के बगदाद हवाई अड्डे पर अमेरिकी स्ट्राइक से विश्व भर के शेयर बाजारों में हलचल मच गई है. यही कारण है कि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 162.03 अंक टूटकर 41,464.61 अंक के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं यदि निफ्टी की बात करें तो 55.55 अंक (0.45%) लुढ़ककर 12,226.65 अंक पर रहा.

इससे पहले दोपहर 2.30 बजे के लगभग सेंसेक्‍स में 215 अंक की गिरावट देखी गई और यह 41 हजार 400 अंक के स्‍तर पर आ गया. इससे पहले दोपहर 12 बजे निफ्टी में तक़रीबन 65 अंक की गिरावट आ चुकी थी.  इससे पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 119 अंक की कमज़ोरी के साथ खुला. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी की शुरुआत 21 अंक कमज़ोरी के साथ 12,261.10 के स्‍तर पर हुई.

सनफार्मा, टीसीएस, एचसीएल और इन्‍फोसिस को छोड़कर बीएसई इंडेक्‍स के अधिकतर शेयर बाधत के साथ कारोबार करते देखे गए. कारोबार के दौरान इंडिया इन्फोलाइन (IIFL) सिक्यॉरिटीज के शेयर में 5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. दरअसल, बगदाद में हमले और इसमें ईरान के जनरल की मौत के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम 4 प्रतिशत मजबूत हो गया. इस कारण तेल मार्केटिंग कंपनियों पर दबाव बन गया है. 

SBI ने अपने कस्टमर्स को दिया न्यू ईयर गिफ्ट, अब सिर्फ अंगूठा लगाओ - पेमेंट करो....

नए साल में सोने की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए क्या है आज के दाम

RuPay कार्ड से ट्रांसक्शन करने पर मिलेगा 16000 तक का कैशबैक, बस करना होगा ये आसान काम

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -