नए साल में सोने की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए क्या है आज के दाम
नए साल में सोने की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए क्या है आज के दाम
Share:

नई दिल्ली: जनवरी की शुरुआत से ही सोने के दाम रफ्तार पर है. बीते चार दिनों में सोने की कीमतों में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं. शुक्रवार को MCX पर सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है. MCX पर प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम 39,920 रुपए का आंकड़ा पार कर चुके हैं. अब तक सोने के प्रति 10 ग्राम के दाम इतने नहीं बढे. जानकारों का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपए की के टूटने के कारण सोने की कीमतों में उछाल बना रहेगा. 

खाड़ी देशों में तनाव बढ़ने से कीमतों में उछाल इसका दूसरा मुख्य कारण बताया जा रहा है. 2020 के पहले दिन से ही सोने की कीमतों में वृद्धि देखी जा रही है. शुक्रवार को सोने में 600 रुपए से अधिक का उछाल आया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूयॉर्क में सोना 1,540 डॉलर प्रति औंस के उपर चला गया है. इसी प्रकार एक किलोग्राम चांदी का दाम 47,750 रुपये हो गया है.

MCX पर एक किलोग्राम चांदी कि कीमत 700 रुपये बढ़ गई है. इससे पहले एक जनवरी को चांदी 590 रुपये प्रति किलो के हिसाब से महंगी हो गई थी. गुरुवार को एक किलोग्राम चांदी के भाव 21 रुपये बढ़ा. एक्सिस सिक्योरिटी के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने और चांदी के दामों में और वृद्धि देखने को मिल सकती है.

RuPay कार्ड से ट्रांसक्शन करने पर मिलेगा 16000 तक का कैशबैक, बस करना होगा ये आसान काम

राजस्व सचिव की होगी बैठ, GST प्रणाली को धोखाधड़ी की चुनौतियों से बचने की करेंगे कोशिश

Air India, BPCL और कॉनकोर की विनिवेश प्रक्रिया इस वित्त वर्ष में संभावना है कम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -