Sensex ने खुलते ही लगाई 600 अंकों की छलांग, निफ्टी में भी जोरदार तेजी
Sensex ने खुलते ही लगाई 600 अंकों की छलांग, निफ्टी में भी जोरदार तेजी
Share:

शेयर बाजार (Share Market) भी बजट (Budget) वीक में धमाल मचाता हुआ दिखाई दे रहा है. 2 दिन पश्चात् देश का अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) संसद में पेश किया जाएगा तथा उससे पहले ही शेयर बाजार में जोरदार देती देखने को मिली है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स (Sensex) एवं निफ्टी (Nifty) दोनों रॉकेट की रफ्तार से भागे. एक तरफ जहां BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 600 अंक से अधिक उछला, तो नहीं NSE के निफ्टी ने भी 150 अंकों से अधिक की छलांग लगाई. 

सेंसेक्स 627 अंक उछला
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Snesex) बाजार खुलने होने के साथ ही 400 अंक की तेजी के साथ 70,968.10 के स्तर पर खुला तथा खुलने के साथ ही इसमें तेजी दिखाई देने लगी. कुछ ही मिनटों के कारोबार में ये प्रातः 9.26 बजे पर 627.64 अंक या 0.89 फीसदी की लंबी छलांग लगाते हुए 71,328.31 के लेवल पर पहुंच गया. इससे पहले पिछली 25 जनवरी को ये 70,700.67 के लेवल पर क्लोज हुआ था. 

निफ्टी में भी जोरदार तेजी
BSE के सेंसेक्स की भांति ही शेयर बाजार के दूसरे प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) में भी शानदार तेजी देखने को मिली. ये 124.90 अंक या 0.58 प्रतिशत चढ़कर ओपन हुआ तथा प्रातः 9.26 बजे पर 177.45 अंक या 0.83 प्रतिशत की उछाल भरते हुए 21,530.25 के स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन निफ्टी 21,352 पर बंद हुआ था. स्टॉक मार्केट ओपन होने के साथ तकरीबन 2063 शेयरों में तेजी देखने को मिली, तो वहीं दूसरी ओर 512 शेयर ऐसे थे जो लाल निशान पर खुले. इसके अतिरिक्त 142 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. Nifty पर ओएनजीसी (ONGC), एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life), अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और सन फार्मा (Sun Pharma) प्रॉफिट में कारोबार कर रहे थे, जबकि सिप्ला (Cipla), डॉ रेड्डीज लैब्स (Dr. Reddy's), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), बीपीसीएल (BPCL) एवं आईटीसी (ITC) के शेयरों में गिरावट थी. 

Jayanti Special: लाला लाजपत राय के बचपन की इमोशनल कहानी, जिसे लोग आज भी करते है याद

'हमारी सरकार बनी, तो जाति जनगणना करवाएंगे..' बिहार में राजनितिक उथलपथल के बीच राहुल गांधी का वादा

3 विष्णु, 2 नंदी, 5 हनुमान और 15 शिवलिंग..! ज्ञानवापी में सर्वे के दौरान ASI को कई प्राचीन मूर्तियां मिलीं

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -