ऑल टाइम हाई पर आकर जोरों से गिरा सेंसेक्स, जानिए क्या है निफ़्टी का हाल
ऑल टाइम हाई पर आकर जोरों से गिरा सेंसेक्स, जानिए क्या है निफ़्टी का हाल
Share:

घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को हरे निशान पर कारोबार को शुरू किया गया। इस बीच सेंसेक्स 139.76 (0.22%) अंकों की बढ़त के साथ 63,467.46 अंकों के लेवल पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। वहीं निफ्टी 8.45 (0.045%) अंकों की तेजी के साथ 18,825.15 के लेवल पर ट्रेड करने लगा था। हालांकि हरे निशान पर खुलने के बाद बाजार थोड़ी ही देर में सेंसेक्स ऑल टाइम हाई को पार कर गया और 63588 का लेवल तक पहुंच चुका है । निफ्टी भी 18850 के पार पहुंचकर अपने रिकॉर्ड हाई के के पास पहुंच चुका है। हालांकि ऊपरी स्तरों पर बाजार में बिकवाली दिखी। प्रधानमंत्री मोदी आज अमेरिका दौरे पर हैं ऐसे में आज शेयर बाजार की हलचल पर निवेशकों की नजर बनी रहने वाली है। 

साल 2014 से अब के तक के सेंसेक्स के सफर के बारें में बात की जाए तो जनवरी 2014 में जो सेंसेक्स 21,222.19 के लेवल पर था वह 2023 में अपने ऑल टाइम हाई 63588.31 के लेवल तक आ चुका है। सेंसेक्स का पिछला ऑल टाइम हाई 63,583.07 था, जिस लेवल पर यह दिसंबर 2022 में पहुंचा था।

निफ्टी भी ऑल टाइम हाई के करीब पहुंचा: एक दशक पहले जो निफ्टी 6000 का स्तर भी हासिल करने के लिए संघर्ष भी करने लगा है। 10 वर्षों के उपरांत  दिसंबर 2022 में वहीं निफ्टी 18900 के पास आ चुका है। हालांकि जिसके उपरांत बाजार में फिर कमजोरी दर्ज की गई पर एक बार फिर यह इसी लेवल पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। निफ्टी के 50 शेयरों का मार्केट कैप 14,920,255.38 करोड़ रुपये हो चुका है। बीते एक दशक के दौरान निफ्टी 211% की आश्यचर्यजनक वृद्धि भी दर्ज की जा चुकी है। साल 2022 में मैक्रोइकोनॉमिक अनिश्चितताओं और जियोपॉलिटिकल तनावों की वजह से मार्केट में आए उठा-पटक के बावजूद इंडियन मार्केट बाजार ने अपने समकक्षों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया और ऑलटाइम हाई का आंकड़ा छू लिया। जानकारों का इस बारें में कहना है कि साल  2030 तक निफ्टी ऊंचाईयों को हासिल करते हुए 50,000 का आंकड़ा छू जाएगा।

बाजार में एफआईआई की वापसी से मिली मजबूती: खबरों की माने तो सेंसेक्स के ऑल टाइम हाई पर पहुंचने  के उपरांत एलकेपी सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च एस रंगनाथन ने इस बारें में बोला है कि  विनिर्माण क्षेत्र के बढ़ते पीएमआई के साथ भारत सरकार द्वारा पूंजीगत व्यय में निरंतर वृद्धि के कारण बेंचमार्क सूचकांक आज नई ऊंचाई पर आ चुके है। ब्याज दरों में वृद्धि के बावजूद हम बढ़ती क्रेडिट मांग देख रहे हैं और भारतीय उद्योग जगत आज पहले से कहीं बेहतर बैलेंस शीट का दावा करने वाला है । अप्रैल के बाद से हमारे बाजारों में एफआईआई की वापसी ने धारणा को बढ़ावा दिया है, हालांकि घरेलू निवेशकों ने भारतीय इक्विटी में विश्वास बना कर रख रखा है।

भारत के विरुद्ध मैच खेलने से घबराई पाक फुटबॉल टीम, आवेदन में लिखी ये बात

सैफ कप में पाकिस्तान से भिड़ने को तैयार है स्टिमाच के सूरमा

क्रिकेट के बाद अब फुटबॉल स्टेडियम में आपस में टकराएंगी भारत और पाक की टीम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -