कश्मीर आतंकियों के छिपे होने मिली खबर, शुरू हुआ सर्चिंग ऑपरेशन
कश्मीर आतंकियों के छिपे होने मिली खबर, शुरू हुआ सर्चिंग ऑपरेशन
Share:

जम्मू: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लालपोरा लोलाब इलाके में बीते बुधवार यानी 29 जनवरी 2020 की शाम दो आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली है कि पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने कार्डन एंड सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया गया है. वहीं परंतु रात हो जाने के कारण फिलहाल अभियान को रोक दिया गया है. जंहा गुरुवार 30 जनवरी 2020 की सुबह ऑपरेशन फिर चलाया जाएगा. बताया जाता है कि सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि लोलाब इलाके में दो आतंकी छिपे हुए हैं. इसके बाद शाम लगभग सात बजे जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, 28वीं राष्ट्रीय राइफल्स व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया. घर-घर तलाशी अभियान की शुरूआत के थोड़ी ही देर बाद सुबह तक के लिए इस अभियान को स्थगित कर दिया गया. इस दौरान इलाके में सर्च लाइट्स लगा दी गई हैं ताकि रात में आतंकियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा सके.

इस साल हिजबुल को लगे तगड़े झटके: जंहा यह भी कहा जा रहा है कि साल के शुरुआत में ही दक्षिणी कश्मीर में हिजबुल को तगड़ा झटका लगा है. हिजबुल कमांडर हम्माद खान समेत अब तक संगठन के नौ आतंकी मारे जा चुके हैं. सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग टीम पर हमला करने वाले आतंकी को तीन घंटे के भीतर दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के आरवानी में सोमवार की देर शाम मुठभेड़ में मार गिराया गया.

वहीं जानकारी मिली हैं कि मारे गए आतंकी से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं. इसमें एक जवान भी घायल हो गया.सोमवार शाम आरवानी इलाके में सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग पार्टी गश्त पर थी. इसी दौरान घात लगाए आतंकी ने पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. 

ग्रीन स्कूल कार्यक्रम में हिमाचल के चार स्कूल को किया जायेगा सम्मानित

उत्तर प्रदेश UPSSSC में 1878 पदों पर निकली वैकेंसी

प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पाई गई विवाहित महिला, आक्रोशित ग्रामीणों ने काट डाली दोनों की नाक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -