बुल्हाड़ मोटर मार्ग पर खाई में गिरी कार दो घायल
बुल्हाड़ मोटर मार्ग पर खाई में गिरी कार दो घायल
Share:

देहरादून में चकराता तहसील के राजस्व क्षेत्र बेगी अंतर्गत मीनस-बुल्हाड़ मोटर मार्ग पर एक स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। आपकी जानकारी के लिए बता दें की  जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।इसके अलावा घायलों को  उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार हादसा शाम करीब छह बजे का बताया जा रहा है। वहीं स्कार्पियो कार अटाल गांव से बायला जा रही थी।  मीनस के पास चालक का वाहन से नियंत्रण बिगड़ गया।जिससे वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। 

सड़क से गुजर रहे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद राजस्व पुलिस ने घुप अंधेरे में कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों और मृतकों के शव को खाई से बाहर निकाला।तहसीलदार कुंवर सिंह ने बताया कि हादसे में बारू सिंह (36) पुत्र रतिराम, कीरत सिंह(39) पुत्र नंदा और हीरा(40) पुत्र लोइमा सभी निवासी बाईला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, मोहर सिंह (45)पुत्र रतिया और चालक धर्म सिंह(42) पुत्र दल्लू दोनों निवासी ग्राम भटनौर तहसील सिलाई हिमाचल प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गए। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें की जिन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं हादसे में बायला निवासी तीन युवकों को एक झटके में ही मौत लील गई। जिसके बाद से गांव में शोक की लहर है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। तीनों युवक कार में सवार होकर घर लौट रहे थे लेकिन, घर लौटने से पहले ही वे लोग काल के ग्रास में समा गए।

जम्मू कश्मीर में सेना को बड़ी सफलता, 24 घंटे में मार गिराए 9 खूंखार आतंकी

शोपियां एनकाउंटर में चार आतंकी ढेर, मुठभेड़ अब भी जारी

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, दो आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -