सावन का महीना खत्म होने को है और आज सावन का अंतिम सोमवार भी है जहां सभी भक्त भगवान शिव की खास प्रसन्न करने में लगे हुए हैं. महीने के अंत में रक्षाबंधन का त्यौहार बनाया जाता है और इस बार ये 26 अगस्त को मनाया जायेगा और इसी पर ये पवन माह खत्म हो जायेगा. अगर अपने पुरे महीने कुछ खास नहीं किया है तो हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता देते हैं जिन्हें करने से आपको सभी दिनों का फल मिल जायेगा.
सावन के अंतिम सोमवार में बन रहा खास योग
महीने के अंतिम सात दिन बाकी हैं और इन सात दिनों में आप सात तरह के उपाय कर सकते हैं जिससे आपको कई तरह के लाभ मिल जायेंगे. यही सुनहरे सात दिन हैं जिसमें आप अपने मन की मुराद कर कर सकते हैं और भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं. आइये जानते हैं उन साथ खास उपाय के बारे में.
* मछली को आटे की गोलियां या राजगीरे के लड्डू खिलाएं.
* काले कुत्ते को तेल में तली सामग्री खिलाएं.
* गाय, बैल या बछिया को हरा चारा डालें.
* चीटीं को चीनी डालें.
* पंछियों को दाना दें.
* सर्प को पिटारे से छुड़वाएं.
* इसके अलावा आप भगवान शिव के दरशन कर शुभता के लिए कामना कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें..
Sawan Month 2018 : सावन के आखिरी सोमवार को शिव दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़