जली हुई स्किन को बचाये ये घरेलु उपाय
जली हुई स्किन को बचाये ये घरेलु उपाय
Share:

आपका शरीर कभी कभी आग की चपेट आ जाता है या घरेलु कार्यो में आग के ज्यादा नजदीक चले जाना या उछल के लग जाता है. जिसके निशान आपके शरीर पर रह जाते है. अगर आप तत्काल उपाय करते हो ये निशान हट सकते है.यदि आपका शरीर जल गया तो आप सीधे डॉक्टर के पास नहीं जा सकते हो इस प्रकार कई घटनाये होती है.जिसमे तुरंत आपको डॉक्टर की जरुरत ना पड़े जिसका उपचार आप घर पर ही कर सकते हो जैसे मोमबत्ती लगाते समय उसका तेल चेट जाना , सब्जी बनाते वक्त तेल के छींटे उछलकर लग जाना या कड़ाई का चेट जाना.

इन तरीको से इलाज कर सकते हो.

1. सिरका : यदि दर्द हो रहा है तो आप सिरका को हिलाकर पतला करले फिर उसमे कपडे को भिगोये जिस जगह आपको जलन हो रही है वहा लगा ले और लगाते रहे दर्द बंद नहीं होता जब तक.

2. जैतून : आप इसका तेल भी लगाये यह भी आपको आराम देगा और दर्द काम होगा.

3. लेवेंडर : आप एलोविरा के साथ इसको हिलाकर मिलाये फिर बाद में इसे जले हुए भाग पर लगा ले यह बहुत कारगर सिद्ध होगा और दर्द व् जलन से मुक्ति देगा.

4. एलोविरा : इसके इस्तेमाल से जले हुए भाग पर निशान नहीं बनेंगे क्योकि इसको लगाने से आपके शरीर को ठंडक पहुंचेगी और त्वचा पर जलने का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा इससे आराम मिलेगा.

5. केला का छिलका : ताजे केले को खाए और उसके छिलके को इस पर लगाये इसे जब तक लग कर रखे जब तक इसका दाग पूरी तरह नहीं हट जाता.

6. शहद ; अगर आप जले हुए पर शहद लगाते है तो जलने वाले भाग पर ठंडा महसूस होने लगेगा क्योकि इसमें एंटीसेप्टिक गुण होते है जो दाग धब्बे नहीं होने देते. 

7. दही : आप अगर जले हुए भाग पर दही लगाते हो तो इसे तत्काल ना लगाये इसे आधे से एक घंटे अंदर लगाये  इससे जलन बिल्कुल बंद हो जाएगी और आपकी स्किन को फायदा होगा. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -