तो अक्षय के साथ इस फिल्म में पंगा लेंगे संजय दत्त, जानिए डिटेल्स
तो अक्षय के साथ इस फिल्म में पंगा लेंगे संजय दत्त, जानिए डिटेल्स
Share:

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार साल 2020 तक खाली नहीं हैं. उनके पास कई ऐसी फिल्में जिस पर वो काम कर रहे हैं और वहीं कुछ फिल्में रिलीज़ होने को तैयार हैं. 15 अगस्त को मिशन मंगल भी रिलीज़ होने वाली है. ऐसी ही कई फिल्में हैं जिनमे अक्षय कुमार नज़र आने वाले हैं. ऐसी ही एक और फिल्म है ‘पृथ्वीराज चौहान’ (Prithviraj Chauhan) जिस पर फ़िलहाल काम शुरू नहीं हुआ है और इसके बारे में एक जबरदस्त जानकारी सामने आई है. 

दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो, पृथ्वीराज चौहान फिल्म में लीड रोल में अक्षय कुमार होंगे. खास बात ये है कि इस फिल्म में संजय दत्त एक विलेन के रोल में दिखाई दे सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो इस फिल्म में वह मोहम्मद गौरी का किरदार निभाएंगे. ये फिल्म तराइन की पहली लड़ाई पर आधारित होगी जिसे इतिहास की 100 निर्णायक लड़ाइयों में से एक माना जाता है. इसके अलावा फिल्म में मेकर्स कुछ खास बातें भी बताएंगे. जानकारी के अनुसार, पृथ्वीराज चौहान फिल्म में संजय दत्त को बतौर विलेनके रूप में लेने के लिए मेकर्स का कहना है कि उन्हें संजय का खूंखार अंदाज पसंद है जिसके कारण वो संजय को लेना चाहते हैं. ‘यशराज फिल्म्स’ इसे प्रोड्यूस कर रहा है. 

बताया जा रहा है कि फिल्म में दिखाया जाएगा कि पृथ्वीराज चौहान के इस युद्ध में विजेता होने के बावजूद उनसे कौन सी रणनीतिक चूक हुई थी. फिल्म में उस सदी में जातियों के बंटवारे को भी दिखाया जाएगा. राजा-महाराजाओं की सेना में पिछड़े तबके से आने वाले सैनिकों के साथ क्या भेदभाव होते थे, यह भी फिल्म में दिखाया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस पीरियड फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर से शुरू हो सकती है. संजय दत्त और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘शमशेरा’ को भी ‘यशराज’ ही प्रोड्यूस कर रहा है. इस फिल्म में बॉलीवुड के ‘बाबा’ विलेन के रोल में हैं.  

धारा 370 पर बोले मधुर भंडारकर, लोगों को याद दिलाई जिम्मेदारी

क्या रिया के प्यार में पागल है सुशांत सिंह ? अभिनेता से मिला यह जवाब

सुषमा स्वराज की बायोपिक में हो सकती हैं तब्बू, जानिए क्या कहा एक्ट्रेस ने

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -