Russia-Ukraine War: 'भारतीय छात्रों को यूक्रेन ने बनाया बंधक, टैंक रोकने के लिए बना रहा ढाल'
Russia-Ukraine War: 'भारतीय छात्रों को यूक्रेन ने बनाया बंधक, टैंक रोकने के लिए बना रहा ढाल'
Share:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बीते कल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) से रात में बात की। आप सभी को बता दें कि PM मोदी और पुतिन की बातचीत के ठीक बाद रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी किया गया है। जी दरअसल हाल ही में रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि हमारी सेना कीव और खारकीव से भारतीय छात्रों को निकालने में पूरी मदद कर रही है, लेकिन यूक्रेन ने भारतीय छात्रों को बंधक बना लिया है। इसी के साथ रूस ने यह भी दावा किया है कि यूक्रेन अब भारतीय छात्रों को ढाल बना रहा है। वहां भारतीय छात्रों को रोक लिया गया है। इसके अलावा रूस ने कहा कि भारतीयों को खारकीव से निकालने की कोशिश की जा रही है।

आप सभी को बता दें कि रूसी दावे के बाद यूक्रेन की ओर से भी बड़ा बयान सामने आया है। जी दरअसल यूक्रेन के विदेश मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर भारत समेत उन देशों से आह्वान किया है कि वे अपने छात्रों को निकालने के लिए एक कॉरिडोर बनाने को लेकर रूस से बात करें। इसी के साथ यूक्रेन ने भारत, पाकिस्तान, चीन से आह्वान किया है कि वे रूसी आक्रमण के कारण खारकीव और सूमी समेत अन्य शहरों में फंसे अपने छात्रों को निकालने के लिए मानवीय कॉरिडोर बनाने को लेकर रूस से बात करें। आप सभी को हम यह भी जानकारी दे दें कि भारत की तरफ से रूस से ये मांग की गई थी कि वे भारतीय छात्रों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालने में मदद करें।

वहीं दूसरी तरफ रूस ने इस मामले में यूक्रेन पर गंभीर आरोप लगा दिए। जी दरअसल रूस की ओर से कहा गया कि जो टैंक रोके जा रहे हैं, उसमें भारतीय छात्रों को ही ढाल बनाया जा रहा है। इसके अलावा बेलारूस के राजदूत ने UN में दावा किया कि पोलैंड में बॉर्डर गार्ड्स ने करीब 100 भारतीय छात्रों से मारपीट की और उन्हें वापस यूक्रेन की ओर भेज दिया गया। वहीँ भारतीय विदेश मंत्रालय का दावा है कि यूक्रेन से अब तक 17 हजार से अधिक भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

जिंदा या मुर्दा।।।रूसी व्यापारी ने पुतिन के सिर पर रखा 10 लाख डॉलर का इनाम

Video: 'ऑपरेशन गंगा' से जुड़ी वायुसेना, 200 भारतीय छात्रों को लेकर लौटा C-17 ग्लोबमास्टर

इस दिन भारत में 15 रुपये तक बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम!

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -