रूपनगर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के रूपनगर में आयोजित एक बौद्धिक कार्यक्रम में पहुंचे संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत पत्रकारों से बचते रहे. सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिह के आदर्शों का सबको अनुसरण करना चाहिए. इस दौरान उन्होने कहा कि उन्होंने हंसते हुए कहा कि मेरा काम बोलने का नहीं है, मुझे डांट पड़ेगी.
कार्यक्रम के दौरान लहरी शाह मंदिर में बौद्धिक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि अगर कोई संघ से जुड़ना चाहता है तो जुड़ सकता है, लेकिन यहां कुछ नहीं मिलेगा, बल्कि सब कुछ देना पड़ता है. संघ सिर्फ हिम्मत देता है और इसका प्रयोग देश की भलाई के लिए करना है.
उन्होंने कहा कि हमारा देश कोई जमीन का टुकड़ा नहीं है, जिसे दान देकर, ठेके पर दिया जा सके और इसे कोई भी हमसे हथिया ले. उन्होंने कार्यकर्ताओं को फोटोग्राफ व आटोग्राफ से दूर रहने नसीहत देते हुए कहा कि काम करने वाले को इसकी जरूरत नहीं है, जो देश के लिए काम करते हैं वह कम ही बोलते हैं.