रोहतक उत्पीड़न मामला : आरोपियों को क्लीन चिट, दोनों बहनों पर उठे सवाल
रोहतक उत्पीड़न मामला : आरोपियों को क्लीन चिट, दोनों बहनों पर उठे सवाल
Share:

रोहतक : रोहतक में बस में 2 बहनों के उत्पीडऩ के मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) ने मामले में आरोपी बनाए गए तीनों युवकों को क्लीन चिट दी है. इस मामले में रोहतक पुलिस ने SIT ने बुधवार को अदालत में अपनी रिपोर्ट दी. मामले में 50 लोगों के बयान लिए गए थे. इस मामले में कई लोगों ने अपने बयान में बहनों की हरकतों को भी संदिग्ध बताया था.

क्या था मामला

28 नवंबर 2014 को ये दोनों बहनें हरियाणा रोडवेज की बस से कहीं जा रही थीं. लड़कियों का आरोप था कि इसी दौरान 3 लड़कों ने उनके साथ छेड़छाड शुरू कर दी जिस पर इन दोनों बहनों ने दबंगाई दिखाते हुए इनकी पिटाई कर दी थी. जिसका विडियो भी वायरल हो गया था इस कारनामे के लिए इन बहनों को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था.

रिपोर्ट पर उठाए सवाल

लड़कियों के वकील संदीप राठी ने चार्जशीट पर सवार उठाते हुए इसे गैर भरोसेमंद बताते हुए कहा था कि 'जब स्टेट क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रहा है ऐसे में SIT की रिपोर्ट को माना नहीं जाना चाहिए.' मामले में इन बहनों ने पॉलिग्राफ टेस्ट कराने से भी इंकार कर दिया था जबकि उत्पीडऩ के आरोपी तीनों आरोपियों ने पॉलिग्राफ टेस्ट पास कर लिया था.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -