रिक्शेवाले ने लौटाए 1.17 लाख रूपए
रिक्शेवाले ने लौटाए 1.17 लाख रूपए
Share:

जयपुर ​: आज के समय में भी लोग ईमानदारी की मिसाल पेश करते हैं हालांकि अब ऐसे मामले कम हो गए हैं लेकिन अपने इसी जज़्बे से इंसानियत को जिंदा रखने वाले ये लोग आज भी एक मिसाल बने हुए हैं। जी हां, ईमानदारी की ऐसी ही मिसाल दर्शाई है हामिद कुरैशी ने। प्रतिदिन की तरह जयपुर की सड़कों पर रिक्शा चलाने वाले इस शख्स की नज़र जब सड़क पर पड़ी तो उसे कुछ नोटों की गड्डियां दिखाई दीं।

उसने इन नोटों को उठाया और फिर कुछ सोचते हुए अपने घर की ओर चल दिया। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को साथ लिया और यह पूरी राशि पुलिस के हवाले कर दी। हामिद पेशे से रिक्शा चालक है। हामिद की यह ईमानदारी देखकर पुलिस भी आश्चर्य में पड़ गई। उसकी पत्नी के अनुसार उन्होंने बेईमानी नहीं की तो दूसरी ओर उन्होंने किसी के भी पैसे नहीं लिए।

इस दौरान उन्होंने करीब 1.17 लाख रूपए लौटा दिए। हामिद की इस ईमानदार कोशिश की हर किसी ने सराहना की। ये रूपए एक पोलिथिन की थैली में रखे थे। जिसे उसने रूपयों समेत पुलिस में जमा करवा दिया। पुलिस अब गड्डियों के मालिक की तलाश में है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -