यह है JIO के 19 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक के प्लान, अब चुने पूरी आज़दी के साथ
यह है JIO के 19 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक के प्लान, अब चुने पूरी आज़दी के साथ
Share:

जियो द्वारा मार्च तक दी जाने वाली फ्री वॉइस कालिंग और इन्टरनेट सेवा के बाद अब नए प्लान के बारे में घोषणा कर दी है, जिसमे जियो यूज़र्स द्वारा 99 रुपये देकर प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद हर महीने 303 रुपये देकर जियो की हैप्पी न्यू ईयर सेवाएं अगले 12 महीने यानी 1 अप्रैल 2018 तक पा सकेंगे. इस प्लान में यूज़र्स को  प्रतिदिन हाई स्पीड 4G इन्टरनेट डाटा और अनलिमिटेड कालिंग सेवा दी जाएगी. इसके अलावा भी जियो ने कई प्रकार के प्लान लांच किये है, जो 19 रुपए से लेकर 9,999 रुपए तक दिए गए है. ऐसे में आप इन प्लान का भरपूर इस्तेमाल कर सकते है. हम आपको बता रहे है जिओ के 19 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक के प्लान-

19 रुपए का प्लान- जियो के इस प्लान में  प्राइम यूजर्स को 200MB और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 100MB डाटा एक दिन के लिए दिया जायेगा.

49 रुपए का प्लान- इसमें 49 रुपए में प्राइम यूजर्स को 600MB और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 300 MB डाटा 3 दिन की वैधता के साथ दिया जायेगा.

96 रुपए का प्लान- जियो के 96 रूपये वाले प्लान में प्राइम यूजर्स को 7 जीबी और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 0.6 GB डाटा 7 दिन की वैधता के साथ दिया जायेगा.

149 रुपए का प्लान- 28 दिनों के लिए वैलिड इस पैक में प्राइम यूजर्स को 2GB और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 1 GB डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल ओर 100 एसएमएस मिलेंगे.

303 रुपए का प्लान- इस प्लान में यूजर्स को 2.5GB डाटा मिलेगा, जिसे 28 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. वही एक दिन की लिमिट 1GB होगी.

499 रुपए का प्लान- इसमें नॉन जियो प्राइम मेंबर्स को 28 दिन की वैधता के साथ 5GB डाटा दिया जायेगा, जिसमे एक दिन की लिमिट 2GB होगी. प्राइम मेंसर्ब को 28 दिन की वैधता में अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस मिलेगा जिसकी एक दिन की लिमिट 2GB होगी.

999 रुपए का प्लान- इस प्लान में 60 दिन की वैलेडिटी के साथ 12.5GB डाटा प्राप्त होगा. वहीं यदि आप जियो मेंबर हैं तो आपको 60GB 4जी डाटा का लाभ उठा सकते हैं. जो कि साधारण डाटा से दोगुना है.

JIO Sim का नही करना चाहते हो इस्तेमाल, तो ऐसे करा सकते हो इसको बंद

JIO की इन्टरनेट स्पीड हुई डबल, ट्राई ने जारी किये आंकड़े

Reliance JIO लांच करने वाली है 999 रूपये 4G फ़ोन, खरीदने से पहले जाने यह खास बाते

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -