पंचायत-पुलिस का बेतुका फरमान, रैप पीड़िता को गर्भपात की सलाह देकर, रिहा किया आरोपी
पंचायत-पुलिस का बेतुका फरमान, रैप पीड़िता को गर्भपात की सलाह देकर, रिहा किया आरोपी
Share:

लखनऊ : इलाहाबाद में रैप से गर्भवती हुई सिर्फ 14 वर्षीय नाबालिग पीड़िता को पंचायत और पुलिस ने एक तुगलकी फरमान सुना दिया है, जिसमे उसे गर्भपात कराने को कहा गया. इंसाफ के बदले उसके आरोपी को 75 हजार का जुर्माना लगा कर रिहा कर दिया गया. हैरान करने वाली बात यह है की इस मामले को लेकर पंचों ने थाने में पंचायत बैठाई थी. आरोप है कि थानेदार और गांव के पंचों ने मिलकर अपराधी को 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर उसे रिहा कर दिया और साथ ही पीड़िता को इस मुआवजे के बदले कोई कार्रवाई नहीं करने और गर्भपात कराने का फैसला सुना दिया.

बता दे की इस सनसनीखेज वारदात की पंचायत उस कोतवाली में हुई जहा पीड़ित नाबालिग का परिवार इंसाफ की गुहार लगाने पंहुचा था. आपको बता दे की इस थाने में यह कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी यहाँ कई मामले ऐसे ही रफा दफा कर दिए गए है. लेकिन अभी लड़की के परिवार वालो का जमीर नही डगमगाया था और उन्होंने इस फरमान को ठोकर मार दी. लड़की के परिजनों ने जब इस मामले की गुहार लगाने के लिए आला अधिकारियो के पास पहुंचे तो मामला बढ़ते देख केस दर्ज़ किया गया. कार्यवाही में आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

इंसानियत को तार-तार करने और कानून को खेल समझने वाला यह संगीन अपराध शहर से महज 8 किलोमीटर दूर इलाहाबाद- जौनपुर बार्डर के समीप सरांय ममरेज इलाके में हुआ. यहां एक विधवा महिला की 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गाँव के ही दिवाकर नाम के एक युवक ने बलात्कार किया था. आरोपी दिवाकर पीड़ित लड़की का करीबी रिश्तेदार भी बताया जा रहा है. जब लड़की तबियत बिगड़ी तो पता चला की बलात्कार से पीड़ित लड़की गर्भवती है. जब लड़की के परिवार ने इंसाफ के लिए थाने का दरवाजा खटखटाया तो पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय पंचों को भी थाने बुलवा लिया.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -