रायपुर: संदिग्ध हालत में युवक-युवती को पकड़ने पर सेवादार पर किया चाकू से हमला
रायपुर: संदिग्ध हालत में युवक-युवती को पकड़ने पर सेवादार पर किया चाकू से हमला
Share:

रायपुर: देश में जहां लगातार ही अपराधों में इजाफा हो रहा है। तो वहीं दूसरी ओर अपराधियों के हौंसले भी बुलंद हो चले हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में चाकूबाजी की घटना के बाद एक युवक गंभीर घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दें कि संदिग्ध हालत में युवक-युवती को मंदिर के सेवादार युवक ने जब पकड़ लिया तो बचने के लिए उन्होंने मंदिर के सेवादार कृष्णा विश्वकर्मा पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया।

अरुण जेटली ने सुरक्षा एजेंसियों को दी चुपचाप काम करने और मीडिया के सामने ना आने की सलाह

वहीं बता दें कि स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि यह वारदात टिकरापारा के सरजूबांधा तालाब के पास हुई है। जहां सोमवार रात करीब दस बजे दो युवतियां व एक युवक संदिग्ध हालत में थे। तभी मंदिर के सेवादार कृष्णा की नजर उन पर पड़ गई तो उसने सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी। इसके अलावा बता दें कि सेवादार द्वारा जानकारी लेने पर युवक के साथ आई एक युवती ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में कृष्णा जख्मी हो गया है। बता दें कि उसके पेट में चाकू मारा गया है, इधर पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

फौजी ने की सेना में भर्ती के नाम पर 100 लोगों से ठगी

गौरतलब है कि देश में कई स्थानों पर इस तरह की घटनाएं हो रही है। जिससे अपराध तो बढ़ ही रहे हैं। इसके साथ ही लोगों में पुलिस का डर भी कम हो रहा है और पुलिस भी इन्हें पकड़ने में अक्षम दिखाई दे रही है। 


खबरें और भी

सुप्रीम कोर्ट: अब सांसद/विधायकों पर दर्ज आपराधिक मामलों की सुनवाई होगी विशेष अदालत में

लड़को का ध्यान ना भटके इसलिए सरकार ने लड़कियों के पायल पहनने पर लगा दी पाबन्दी

अपराधियों से हुई मुठभेड़ में एसएसपी मनु महाराज की स्पेशल टीम के सिपाही की हुई मौत

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -