रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, शुरू कीं ये समर स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, शुरू कीं ये समर स्पेशल ट्रेनें
Share:

नई दिल्ली: प्रत्येक वर्ष भारतीय रेलवे गर्मी के सीजन में समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता है. इसी क्रम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए रेलवे द्वारा पाटलिपुत्र से गोमतीनगर एवं बरौनी से कोयम्बटूर के लिए समर स्पेशल चलाने का फैसला लिया गया है. जिससे गर्मी के दिनों में लोगों को आने-जाने में दिक्कत ना हो.

यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट और शेड्यूल:-
* गाड़ी संख्या 03219/03220 पाटलिपुत्र-गोमतीनगर-पाटलिपुत्र समर स्पेशल ट्रेन-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-गोरखपुर-अयोध्या कैंट के रास्ते पाटलिपुत्र एवं गोमतीनगर के मध्य गाड़ी संख्या 03219/03220 पाटलिपुत्र-गोमतीनगर-पाटलिपुत्र विशेष ट्रेन का परिचालन करने का फैसला लिया गया है.

* गाड़ी संख्या 03219 पाटलिपुत्र-गोमतीनगर समर विशेष दिनांक 07.04.2023 से 30.06.2023 तक हर शुक्रवार को पाटलिपुत्र से 19.40 बजे खुलकर अगले दिन 12.20 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03220 गोमतीनगर-पाटलिपुत्र समर विशेष तारीख  08.04.2023 से 01.07.2023 तक प्रत्येक शनिवार को गोमतीनगर से 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 09.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.

* गाड़ी संख्या 03357/03358 बरौनी-कोयंबत्तूर-बरौनी समर विशेष ट्रेन- किउल-झाझा-चितरंजन-धनबाद-रांची के रास्ते बरौनी से कोयंबत्तूर के मध्य गाड़ी संख्या 03357/03358 बरौनी-कोयंबत्तूर-बरौनी विशेष ट्रेन का परिचालन करने का फैसला लिया गया है.

* गाड़ी संख्या 03357 बरौनी-कोयंबत्तूर विशेष तारीख 01.04.2023 से   29.04.2023 तक हर शनिवार को बरौनी से 23.45 बजे खुलकर मंगलवार को 04.00 बजे कोयंबत्तूर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03358 कोयंबत्तूर-बरौनी विशेष तारीख 05.04.2023 से 03.05.2023 तक हर बुधवार को कोयंबत्तूर से 00.50 बजे खुलकर शुक्रवार को 06.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.

मतदाताओं को पैसे बांटते नजर आए BJP जिलाध्यक्ष, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

राजस्थान से 2 पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, एक हनीट्रैप में फंसा, तो दूसरा कट्टरपंथ में

'मूसेवाला जैसा कर दूंगा हाल...', संजय राउत को मिली जान से मारने की धमकी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -