एक बार फिर PM मोदी पर बरसे राहुल गाँधी, कहा- 'वह अपने सभी मित्रों को बचाना चाहते हैं'
एक बार फिर PM मोदी पर बरसे राहुल गाँधी, कहा- 'वह अपने सभी मित्रों को बचाना चाहते हैं'
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यानी रविवार को एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'राफेल विमान सौदे में भारी घोटाला हुआ है लेकिन प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी अपराध बोध के कारण इस पूरे मामले की संयुक्त संसदीय समिति-जेपीसी से जानबूझ कर जांच कराने से बच रहे हैं।'

जी दरअसल हाल ही में कांग्रेस नेता ने ट्वीट में लिखा है, 'इस पूरे घोटाले में मोदी के मित्र फंस रहे हैं और वह अपने सभी मित्रों को बचाना चाहते हैं इसलिए मामले की जेपीसी जांच नहीं कराना चाहते हैं।' इसके अलावा राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है, ''जेपीसी जाँच के लिए मोदी सरकार तैयार क्यों नहीं है। अपराधबोध-मित्रों को भी बचाना है। जेपीसी को आरएस सीट नहीं चाहिए। ये सभी विकल्प सही हैं।''

आप सभी जानते ही होंगे यह पहली बार नहीं है बल्कि कांग्रेस शुरू से ही राफेल सौदे में घोटाले का आरोप लगा रही है। कांग्रेस पार्टी ने बीते शनिवार को भी जेपीसी जांच कराने की मांग करते हुए कहा था कि, ''फ्रांस में इस घोटाले की न्यायिक जांच हो रही है इसलिए भारत सरकार को भी संसदीय समिति से इसकी जांच करानी चाहिए।'' राहुल गाँधी के बारे में बात करें तो वह अब तक कई बार PM मोदी पर तंज कस चुके हैं.

रणवीर सिंह के टीवी शो 'The Big Picture' का फर्स्ट प्रोमो आया सामने, जबरदस्त अंदाज में नजर आए एक्टर

पूर्व मुख्यमंत्रियों से मिले उत्तराखंड के भावी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

अदिति राव हैदरी की फिल्म 'सूफियुम सुजातायुम' ने पूरे किए एक साल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -