विदेश से भी PM मोदी पर निशाना साधना नहीं चुके राहुल गांधी, ट्वीट कर कही ये बात
विदेश से भी PM मोदी पर निशाना साधना नहीं चुके राहुल गांधी, ट्वीट कर कही ये बात
Share:

नई दिल्ली: विदेश दौरे पर गए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के खादी संबंधी बयान की पृष्ठभूमि में रविवार को उन पर हमला बोला और आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी कथनी और करनी मेल नहीं खाती। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘राष्ट्र के लिये खादी, लेकिन राष्ट्रीय ध्वज के लिये चीन का पोलिएस्टर’। हमेशा की तरह प्रधानमंत्री की कथनी और करनी मेल नहीं खाती।’ 

बता दें कि राहुल, हर घर तिरंगा अभियान पर पहले भी पीएम मोदी पर जुबानी हमला कर चुके हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को कहा था कि आजादी के बाद खादी को नज़रअंदाज़ किया गया, मगर अब यह आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रेरणा का एक स्रोत बन सकती है। पीएम मोदी ने गुजरात में साबरमती नदी तट पर खादी उत्सव के दौरान यह टिप्पणी की। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि जिस प्रकार खादी स्वतंत्रता के लिए प्रेरक बनी थी, इसी प्रकार यह आत्मनिर्भर भारत के लिए भी बड़ी प्रेरणास्त्रोत बन सकती है।

राहुल ने 10 अगस्त को पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए एक फेसबुक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि राशन कार्ड धारकों को तिरंगा खरीदने के लिए विवश किया जा रहा है। राहुल ने इल्जाम लगाया था कि भाजपा राष्ट्रवाद बेच रही है और गरीबों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचा रही है। उन्होंने लिखा था कि, ‘तिरंगा हर भारतीय का गौरव है और यह हमारे दिलों में रहता है।’ इसके साथ ही राहुल गांधी ने  यह भी लिखा था कि, ‘राष्ट्रवाद बेचने के लिए नहीं है। राशन की दुकानों पर गरीबों से तिरंगा खरीदने को कहा जा रहा है, यह बहुत शर्मनाक है।’

भुज को पीएम मोदी ने दी 4000 करोड़ की सौगात, बोले- आज मन ढेर सारी भावनाओं से भरा हुआ..

कांग्रेस से 'आज़ाद' होने के बाद क्या अपनी अलग पार्टी बनाएँगे गुलाम नबी ?

मुख्यमंत्री शिवराज ने किया लोकमाता माँ अहिल्याबाई को नमन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -