कांग्रेस नेता द्वारा आर्मी चीफ को गुंडा कहने पर राहुल ने जताई आपत्ति
कांग्रेस नेता द्वारा आर्मी चीफ को गुंडा कहने पर राहुल ने जताई आपत्ति
Share:

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित द्वारा सेना प्रमुख बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कहने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आपत्ति जाहिर की है. राहुल गाँधी ने कहा कि किसी राजनेता को सेना प्रमुख के खिलाफ ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. गौरतलब है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा द्वारा एक माह में तीन बार एलओसी का दौरा कर भारत को धमकाने के मामले में संदीप दीक्षित से उनका विचार जानना चाहा था.

इस पर संदीप दीक्षित के मुंह से जो बोल फूटे वह यूँ थे ‘’हमारी फौज जितनी सशक्त है और जिस तरह सीमाओं की सुरक्षा करती है और जब भी पाकिस्तान वहां हरकत करता है वो उसका जवाब देती है वो सबको मालूम है. ये दूसरी बात है कि आज के प्रधानमंत्री आज के लोग इस बात को ज्यादा जोर से चिल्लाते हैं. लेकिन हमारी सेना सशक्त है. हमने हमेशा सीमा पर पाकिस्तान को सशक्त जवाब दिया है. आज की बात नहीं ये पिछले 70 साल से चला आ रहा है. पाकिस्तान एक ही चीज कर सकता है कि जाकर इस तरह की हरकतें करे और ऊल जुलूल बयान दे. खराब तब लगता है जब हमारे भी थल सेनाध्यक्ष एक सड़क के गुंडे की तरह बयान देते हैं.’’

बता दें कि इस बयान के तूल पकड़ने और बवाल मचने के बाद संदीप दीक्षित ने माफी मांगी. दीक्षित ने कहा कि जिस तरह की इस सेनाध्यक्ष ने भाषा पिछले कुछ समय में इस्तेमाल की है. मुझे लगता है कि मैंने जिस तरह के शब्द इस्तेमाल किए हैं वो शायद गलत हैं. इसलिए मैं उस के लिए माफी चाहता हूं. वो शब्द वापस भी लूंगा. हालांकि इस बयान से कांग्रेस घिर गई .केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर कांग्रेस ने सेना प्रमुख को सड़क का गुंडा कहने की हिम्मत कैसे की.

भारत की जवाबी कार्रवाई में 2 पाक नागरिक की मौत, भारतीय उप-उच्चायुक्त को किया तलब

कांग्रेस ने भारतीय सेना प्रमुख को कहा- ‘सड़क का गुंडा’

बाजवा के LoC दौरे के बाद पाक ने लगातार दूसरे दिन भी किया संघर्षविराम का उल्लंघन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -