RSS ने ब्रिटिश राज का समर्थन किया, सावरकर अंग्रेजों के लिए काम करते थे: राहुल गांधी
RSS ने ब्रिटिश राज का समर्थन किया, सावरकर अंग्रेजों के लिए काम करते थे: राहुल गांधी
Share:

बेंगलुरु: भारत जोड़ो यात्रा के एक महीने पूरे होने के बाद राहुल गांधी ने आज यानी शनिवार को कर्नाटक के तुरुवेकरे में 34 मिनट की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान राहुल ने सावरकर, RSS और PFI से लेकर कांग्रेस की इंटरनल पॉलिटिक्स पर बात की। जी दरअसल भारत के विभाजन को लेकर पूछे गए एक सवाल पर राहुल ने कहा- ''आजादी की लड़ाई में सावरकर अंग्रेजों के लिए काम करते थे और उसे इसके लिए पैसे मिलते थे। देश की जनता भ्रष्टाचार से परेशान है और सरकार इसे मैनेज करने के लिए मीडिया पर कंट्रोल कर रही है।''

इसी के साथ राहुल ने आगे कहा- ''RSS ने भी ब्रिटिश राज का समर्थन किया था और आज उनके नफरत के खिलाफ ही भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। भारत जोड़ो यात्रा का मिशन 2024 से कोई मतलब नहीं है। हालांकि, राहुल की यात्रा जिन रूटों से गुजर रही है, उन राज्यों के 372 सीटों पर कांग्रेस की फोकस है। ग्राफिक्स के जरिए उन सीटों के बारे में जानिए।।।इसके बाद राजस्थान में अडानी समूह के इन्वेस्टमेंट करने के सवाल पर भी राहुल बोले।''

चीते के बाद अब जेब्रा और जिराफ को लाने की कवायद होगी शुरू, वन मंत्री विजय शाह ने दिए संकेत

इसी के साथ उन्होंने कहा- ''मैं कॉर्पोरेट के खिलाफ नहीं हूं। मैं मोनोपॉली के खिलाफ हूं। राजस्थान में प्रक्रिया के हिसाब से वहां सब कुछ सही है। सरकार ने कोई पावर यूज कर वहां अडानी को फायदा नहीं पहुंचाया है। अगर, कभी फायदा पहुंचाया जाएगा, तो मैं सबसे पहले विरोध करुंगा।'' वहीं PFI पर बैन को लेकर पूछे गए सवाल पर राहुल ने कहा कि, ''भारत में घृणा और सांप्रदायिकता फैलाने वाली हर ताकत से हम लड़ेंगे। वह चाहे किसी भी समुदाय से क्यों ना आते हो। भारत जोड़ो यात्रा नफरत और हिंसा के खिलाफ निकाली जा रही है। कांग्रेस के जो भी नए अध्यक्ष होंगे, उन्हें रिमोट कंट्रोल से चलने वाला कहना अपमान है। सभी सक्षम है और गांधी-नेहरु परिवार का कोई हस्तक्षेप नहीं है। राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने को लेकर भी निशाना साधा।''

शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से वापस लिया अपना नाम ? जारी किया Video

इसी के साथ कर्नाटक में अगले साल होने वाले चुनाव में पार्टी की ओर से चेहरा कौन होगा? इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा- ''कांग्रेस में नियमानुसार चुनाव बाद ही CM तय होगा। कर्नाटक कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया और कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार CM की रेस में शामिल हैं।''

Video: एक घंटे देरी से पहुंचा ऑर्डर, Zomato डिलीवरी बॉय को देख कस्टमर ने उतारी आरती

यूपी में चलती कार में BTech की छात्रा का बलात्कार, पीड़िता को नहर किनारे फेंककर आरोपी फरार

पहले की दोस्ती फिर उसी का दोस्तों से करवाया गैंगरेप, मामला जानकर काँप उठेगी रूह

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -