'राहुल गांधी की समझ छोटी, पर अहंकार काफी बड़ा, OBC समुदाय का किया अपमान..', जमकर बरसे नड्डा
'राहुल गांधी की समझ छोटी, पर अहंकार काफी बड़ा, OBC समुदाय का किया अपमान..', जमकर बरसे नड्डा
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी को मानहानि मामले में सूरत कोर्ट द्वारा 2 साल जेल की सजा सुनाए जाने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से इस फैसले पर निरंतर प्रतिक्रिया सामने आ रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता और पार्टी ने अपने अहंकार के आगे OBC समाज की भावनाओं को आहत किया और यह OBC समाज राहुल गांधी से अपने इस अपमान का बदला लेगा।

बता दें कि, जेपी नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “सूरत की सेशंस कोर्ट ने गुरुवार को ओबीसी समाज के प्रति अपमानजनक बयान पर राहुल गांधी को सजा सुनाई है। मगर वो और उनकी कांग्रेस पार्टी अभी भी अपने अहंकार के आगे अपने बयान पर अड़ी रही, जिसने OBC समाज के लोगों की भावनाओं को आहत भी किया। अब पूरा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) का समाज प्रजातांत्रिक तरीके से राहुल गांधी से उनके इस अपमान का बदला लेगा।”

नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने पूरे OBC समाज का अपमान किया। उन्हें चोर कहा। समाज और कोर्ट के द्वारा बार-बार समझाने और माफ़ी माँगने के विकल्प को भी उन्होंने नज़रअंदाज़ किया और लगातार OBC समाज की भावना को ठेस पहुँचाई।'

इसके साथ ही नड्डा ने राहुल गांधी द्वारा पहले बेबुनियाद आरोप लगाने पर माफ़ी मांगे जाने का भी जिक्र किया है। नड्डा ने लिखा कि, 'कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को तथ्यों से परे और मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत है। 2019 लोकसभा चुनाव के पहले राहुल ने राफ़ेल के नाम पर देश को भ्रमित करने की कोशिश की। जिसको लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई और राहुल गांधी को मनगढ़ंत आरोप के लिए बिना शर्त माफ़ी माँगनी पड़ी थी।' उन्होंने आगे लिखा कि, 'फिर चौकीदार चोर है का शोर मचाया, जिस पर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों तक ने एतराज जताया। इस नारे पर जनता जनार्दन की अदालत ने 2019 चुनाव में राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई और कांग्रेस को मुँह की खानी पड़ी - बुरी हार का सामना करना पड़ा।'

 'मुझे सूर्पणखा कहा था, पीएम मोदी पर करूँगी मानहानि का केस..', कांग्रेस नेत्री रेणुका चौधरी

'मुस्लिमों के भी भगवान हैं श्री राम..', फारूक अब्दुल्ला ने लोगों से की ये अपील

सजा मिलते ही राहुल गांधी की 'सांसदी' गई ! कपिल सिब्बल ने दिया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उदाहरण

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -