पैतृक घर पर पहुंचा रघुवंश प्रसाद का पार्थिव शरीर, दोपहर 2 बजे होगा अंतिम संस्कार
पैतृक घर पर पहुंचा रघुवंश प्रसाद का पार्थिव शरीर, दोपहर 2 बजे होगा अंतिम संस्कार
Share:

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का अंतिम संस्‍कार आज सोमवार को दोपहर दो बजे वैशाली जिले के महनार हसनपुर घाट पर पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ होगा। इसके पहले सोमवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर पटना के जेपी ब्रिज होते हुए हाजीपुर ले जाया गया है। वैशाली में उनकी पार्थिव देह जगह-जगह जनता के दर्शन के लिए ले जाते हुए पैतृक गांव शाहपुर पहुंचा दिया गया है। अब वहां से रघुवंश प्रसाद की अंतिम यात्रा शुरू होगी। 

गौरतलब है कि रविवार को दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) में रघुवंश प्रसाद सिंह का देहांत रविवार हो गया था। उनका पार्थिव शरीर रविवार की शाम में पटना लाया गया, जहां सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी। बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के कद्दावर नेता रहे, किन्तु अपने निधन से महज तीन दिन पहले ही उन्होंने पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया था।

इससे पहले रघुवंश प्रसाद सिंह की पार्थिव देह रविवार की शाम में पटना लाया गया, जिसे विधानसभा परिसर ले जाया गया। वहां सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी,  स्पीकर विजय कुमार चौधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा राबड़ी देवी समेत कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

संसद में भी गूंजा 'ड्रग ट्रैफिकिंग' का मुद्दा, भाजपा सांसद रवि किशन ने की ये मांग

धारा 370 हटने के बाद पहली बाद लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हुए फारूक अब्दुल्ला

'आग' के विशाल गोले में तब्दील हुआ कैलिफोर्निया का जंगल, अब तक 35 लोगों की मौत, कई लापता

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -