रघुबर दास ने कहा, अपेक्षा पर खरा उतरना है
रघुबर दास ने कहा, अपेक्षा पर खरा उतरना है
Share:

रांची : सरकार के तीन साल के कार्याकाल की चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने पिछले तीन सालों की उपलब्धियां गिनाईं, भावी लक्ष्य भी साझा किए. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 2018 न्यू झारखंड का साल होगा. राज्य सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री आवास में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सीएम ने कहा कि हमने वर्ष-2017 को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाया. 2018-2022 संकल्प से सिद्धि का वर्ष होगा. रोजगार का विशेष ध्यान रखा जा रहा एक लाख नियुक्तियां हुई है, जून 2018 तक 50 हजार नियुक्तियां और की जाएंगी.

विश्वास दिलाया कि हमारा देश आर्थिक सुपर पावर बनेगा और झारखंड इसमें अहम भूमिका निभाएगा. जनता ने हमें विकास और सुशासन के लिए वोट दिया, हमें जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है. हमारी सरकार की कोशिश है कि सबको बेहतर जिंदगी और सुरक्षित जीवन मिले. हम एक ऐसा झारखंड बनाए जहां कोई भी गरीब न हो, बेरोजगार न हो, जहां शिक्षा व दवा का अभाव न हो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन साल पूर्व झारखंड पिछड़े राज्य के नाम से जाना जाता था. तीन वर्ष बाद पहली बार बेदाग सरकार बनीं. इस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा. स्वीकारा कि नीचे के स्तर पर कुछ शिकायतें हैं, उस भ्रष्टाचार को जनता की भागीदारी के माध्यम से समाप्त किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने जोहार व तेजस्विनी योजना की भी चर्चा की और कहा, जोहार योजना के माध्यम से जनजातीय समाज व पिछड़े वर्ग को समाज की बराबरी पर लाना है.

कश्मीर से कन्याकुमारी तक भगवा रंगने पर अमित शाह ने जताई प्रसन्नता

'बिग बॉस का घर है' गाया तो मैं मुंह तोड़ दूंगी- कृतिका कामरा

भारतीय के फोन कॉल से परेशान हुई पाक पुलिस

ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रक लूट ले गए बदमाश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -