पुडुचेरी में मिले कोरोना के 120 नए केस, बीते 24 घंटों में 3 मरीजों की मौत
पुडुचेरी में मिले कोरोना के 120 नए केस, बीते 24 घंटों में 3 मरीजों की मौत
Share:

पुडुचेरी: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 120 नए केस सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की तादाद बढ़कर 1,21,252 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर एस मोहन कुमार ने शुक्रवार को बताया है कि नए मामलों में से पुडुचेरी क्षेत्र में सबसे अधिक 85, कराईकल में 15, माहे में 18 और यानम में दो नए केस दर्ज किए गए हैं।

केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 907 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का उपचार जारी है, जिनमें से 162 लोग अस्पताल में एडमिट हैं और 745 लोग क्वारंटाइन हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण से तीन महिलाओं की मौत हो जाने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,798 हो गई है। मोहन कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में 95 और लोगों के रिकवर होने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की तादाद बढ़कर 12,99,072 हो गई है। सैम्पल्स के संक्रमित पाए जाने की दर 2.04 फीसद है। मरीजों के रिकवर होने की दर 97.77 फीसद और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.48 फीसद है।

उन्होंने बताया कि अब तक 37,867 हेल्थ वर्कर्स और अग्रिम मोर्चे पर तैनात 23,973 कर्मियों को कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दी गई है। वरिष्ठ नागरिकों और पहले से किसी बीमारी से ग्रसित 45 साल से अधिक उम्र के लगभग 5.11 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। कुल मिलाकर स्वास्थ्य विभाग ने 7.18 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगा दिया है।

निफ्टी टुडे: इकनॉमिक रिकवरी से इक्विटीज में तेजी, 50 हजार के पार हुआ आंकड़ा

सरकारी केंद्रों में वैक्सीन की किल्लत, निजी अस्पतालों में भंडार.. कोटा घटा सकती है सरकार

राहुल गांधी ने 9 साल की पीड़ित बच्ची के परिवार से की मुलाकात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -