पुडुचेरी में मिले कोरोना के 59 नए केस, पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं
पुडुचेरी में मिले कोरोना के 59 नए केस, पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं
Share:

पुडुचेरी: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 59 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद यहां महामारी के कुल मामलों की तादाद बढ़ कर 1,26,367 पर पहुंच गई है. इसके साथ ही 57 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में रिकवर होने वाले मरीजों की कुल तादाद 1,23,697 हो गई है. पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

श्रीरामुलु ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुडुचेरी में 28 नए केस, करईकल में 24, माहे में पांच और यमन में दो नए केस दर्ज किए गए हैं. गुरुवार यानी आज सुबह दस बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण से किसी की जान नहीं गई. यहां मृतकों की तादाद 1,840 पर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 57 लोगों के रिकवर होने के साथ ही अब तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की तादाद 1,23,697 हो गई है. प्रदेश में अभी कोरोना के 830 मरीज इलाज ले रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया है कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण दर 1.14 फीसद है, जबकि डेथ रेट और रिकवरी रेट 1.46 फीसद और 97.89 फीसद है. अभी तक पुडुचेरी में कोरोना वैक्सीन की 10,03,013 खुराक दी जा चुकी हैं.

2100 परिचालन फिनटेक के साथ सबसे बड़ा डिजिटल बाजार बनने की ओर अग्रसर है भारत: पीयूष गोयल

क्या भारत के लोगों को भी लगेगा कोरोना वैक्सीन का 'बूस्टर डोज़' ?

राजन्ना सिर्सिल्ला में हुआ 98.5 प्रतिशत कोरोना टीकाकरण

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -